नेपाल घूमने गए पर्यटकों से धोखाधड़ी

- कैंट में ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक पर केस दर्ज

GORAKHPUR: नेपाल घूमने गए मध्यप्रदेश के पर्यटकों संग ट्रेवल्स एजेंसी संचालक ने धोखाधड़ी की। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज की। शिकायत पर क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी रेलवे स्टेशन स्थित ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक पर कैंट थाने में जालसाजी और धमकी देने का केस दर्ज कराया है।

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले निशाकांत सिंह 26 मार्च 2017 को रेलवे स्टेशन स्थित पशुपति ट्रेवल्स एजेंसी से 56 हजार रुपये में संपूर्ण नेपाल भ्रमण का पैकेज बुक किया था। गोरखपुर पहुंचने के बाद 16 सदस्यों के साथ नेपाल भ्रमण पर निकले थे। आरोप है कि एजेंसी संचालक ने उन्हें पूरा नेपाल नहीं घुमाया। विरोध करने पर सबके साथ गाली -गलौज की। लौटने के बाद उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी रवींद्र कुमार से इसकी शिकायत की। कार्रवाई के लिए वे लगातार पत्राचार करते रहे। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी ने एसएसपी को मामले की जानकारी देते हुए उन्हें पत्र भेज कार्रवाई करने के लिए कहा था। शिकायती पत्र के आधार पर केस दर्ज कर कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है।