आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक शातिर ने जौनपुर के युवकों को निशाना बना लिया। युवकों को गाड़ी लेनी थी, इसके एवज में शातिर ने आगरा की बैंक से फाइनेंस कराने का झांसा दिया। शातिर यहां से युवकों का 3.7 लाख रुपया लेकर गायब हो गया।

युवकों को लेना था 12 चक्का ट्रक

जौनपुर निवासी विकास तिवारी व रंजीत गिरी को 12 चक्का ट्रक खरीदना था। उनको परिचित ने एक आदमी का नंबर दिया जो गाड़ी फाइनेंस कराता है। युवक उससे मिलने दिल्ली आए। शातिर ने अपना नाम सुधीर मिश्रा निवासी इलाहाबाद बताया। दिल्ली से गाड़ी देखने के लिए उन्हें गाजियाबाद भेज दिया। गाजियाबाद में विकास को एक ट्रक पसंद आ गया। ट्रक पर फाइनेंस आगरा की बैंक से कराना तय हुआ। शुक्रवार को युवकों को शातिर ने आगरा बुला लिया। यहां से प्राइवेट कार में उन्हें लेकर घूमता रहा। शातिर ने पहले उन्हें रोहता स्थित यार्ड पर यह बोल कर भेजा कि यहां पर भी गाड़ी है यदि यहां पसंद आ जाए तो यहां से दिलवा देगा। हालांकि उन्हें उन्नाव और गाजियाबाद में देखे ट्रक और एक कार पसंद आई। शातिर ने गाडि़यों के कुल 4.90 लाख मांगे बाकि बैंक से फाइनेंस कराने का आश्वासन दिया, लेकिन इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। बातचीत करने पर 3.40 हजार पर मामला तय हुआ। इस पर दोनों युवकों ने बैंक से कई बार में 2.87 लाख रुपये निकाल कर युवक को दिए। शुक्रवार की दोपहर शातिर उन्हें संजय प्लेस ले गया। एक बिल्डिंग के सामने गाड़ी रोक कर रुपये लेकर फाइनेंस की बात करने बिल्डिंग में चला गया। वह काफी देर तक नहीं आया। पीडि़त ने शनिवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया। एएसपी के आदेश पर थाने में सुधीर मिश्रा व कार चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया।