-मंडुवाडीह में पूर्व प्रधान की पिटाई करने वाले प्रधान पति का पहले ही बन गया था मेडिकल रिपोर्ट

-उल्टी करने पर डॉक्टर्स ने तुरंत बनाया था मेडिकल रिपोर्ट

-इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने हॉस्पिटल में किया था प्रदर्शन भी

varaansi@inext.co.in

VARANASI: मंडुवाडीह में प्रधान पति व समर्थकों के हाथों बुरी तरह की गई पिटाई से जख्मी हुई पूर्व ग्राम प्रधान रामा देवी के मामले में मंडलीय हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी अब सवालों के घेरे में आ गये हैं। खून से लथपथ पूर्व ग्राम प्रधान रामा देवी पुलिस अभिरक्षा में दोपहर बारह बजे मेडिकल कराने के लिए मंडलीय हॉस्पिटल पहुंची थीं। लेकिन डॉक्टर्स ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट बनाने में खूब लापरवाही बरती। वहीं पिटाई करने वाले प्रधान पति का मेडिकल रिपोर्ट पहले ही बनकर तैयार हो गया था। जबकि रामा देवी का देर शाम को मेडिकल रिपोर्ट बनाया गया। अब सवाल यह उठता है कि प्रधान पति का मेडिकल रिपोर्ट में बोमेटिंग करने का जिक्र किया गया लेकिन उसे एडमिट नहीं किया गया और लगभग आधे घंटे में ही वह ठीक भी हो गया। इसे लेकर ग्रामीणों ने मंडलीय हॉस्पिटल में एसआईसी ऑफिस के समक्ष बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

हॉस्पिटल में बोल रहा पैसा

सूबे की सपा सरकार गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में चिकित्सा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रयासरत है। मरीजों को सस्ती व आसान इलाज उपलब्ध हो सके, इसके लिए स्टेट के हेल्थ मिनिस्टर अहमद हसन प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्पिटल्स का दौरा भी कर रहे हैं। लेकिन अपने यहां के मंडलीय हॉस्पिटल में मरीज का अच्छा इलाज तो दूर की बात, पैसों वालों को पहले इंपॉर्टेस दी जा रही है। पैसे के बल पर फर्जी मेडिकल बनाने का धंधा मंडलीय हॉस्पिटल में अरसे से फल फूल रहा है। पूर्व प्रधान रामा देवी का मामला तो महज एक बानगी भर है। इससे पहले भी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने का ब्लेम इस हॉस्पिटल पर लग चुका है। पूर्व प्रधान रामा देवी के पुत्र संजय कुमार ने एसआईसी को लेटर लिखकर फर्जी मेडिकल बनाने वाले पर कार्रवाई की मांग की है।

मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने का मामला मेरे पास नहीं आया है। एसआईसी इस मामले में जांच कर रहे हैं।

डॉ। बी राय

एडी हेल्थ