-सिगरा में बेटे की कॉलेज फीस जमा करने जा रहे पति-पत्नी के साथ हुई वारदात

-रुपये गिराकर उठाने को कहकर कार के अंदर से रुपयों व गहनों से भरा बैग ले उड़े

VARANASI

भ्0 रुपये का नोट सड़क पर गिराकर उचक्कों ने लाखों के गहनों व कैश से भरा बैग कार की पिछली सीट से उड़ा दिया। घटना रविवार की शाम सिगरा पेट्रोल पंप के सामने एक मिठाई की दुकान के बाहर हुई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लेने गए थे मिठाई

छित्तूपुर के रहने वाले राकेश कुमार श्रीवास्तव सर्विस करते हैं। रविवार को वो पत्नी अनिता और बेटी खुशबू के साथ काजीसराय में पढ़ने वाले अपने बेटे की कॉलेज फीस भरने के लिए जा रहे थे। राकेश के मुताबिक सिगरा पर उन्होंने कार रोकी और मिठाई लेने के लिए कार से उतरकर आगे बढ़े। इस दौरान वहां कुल्फी की दुकान पर खड़े एक युवक ने रोड पर भ्0 रुपये गिराये और पत्नी अनिता से कहा कि आपके पति की जेब से रुपये गिर गए हैं। ये सुनते ही बेटी और पत्नी जैसे ही कार से बाहर निकलीं। इस बीच दूसरा युवक कार का पिछला गेट खोलकर अंदर रखा बेटी का बैग लेकर भाग निकला। जब बेटी कार में वापस लौटी तो बैग न पाकर उसके होश उड़ गए। राकेश ने बताया कि गायब हुए बैग में पत्नी ने फीस के भ्0 हजार रुपये कैश सहित क्0 हजार एक्स्ट्रा रुपये, सोने की चेन, टॉप्स व मोबाइल रखे थे।