Adityapur:  महिलाओं का आरोप है कि आरोपी ने चिटफंड के माध्यम से पैसा दुगुना करने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया। ठगी की शिकार महिलाओं ने आदित्यपुर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। ठगी की शिकार महिलाएं सोमवार को आदित्यपुर थाना पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह से मिलीं। रेखा देवी ने बताया कि पड़ोस का रहनेवाला सुकुमल ने उनके घर आकर बताया कि समय परिवार नामक बैंक में पैसे फिक्स करोगी तो पांच वर्ष में रुपया दोगुना हो जाएगा। इसके बाद महिला ने उक्त व्यक्ति को 5 हजार रुपए दिए। इसके एवज में महिला ने पासबुक भी दिया। इसी को देखकर अगल-बगल की करीब 20 महिलाओ ने फिक्स डिपोजिट कर दिया। इसके बाद सुकुमल चिटफंड चलाने लगा।

 

पैसे मांगने पर मुकरा

सभी महिलाएं हर महीने पांच हजार रुपए जमा करने लगीं। जब किश्त की राशि पूरी हो गई तो पहले रेखा देवी पैसे मांगने गयी। जिसपर उसे एक माह बाद पैसा देने की बात कही गई। इसी प्रकार सभी महिलाओं को बरगलाया गया। अंत में सुकुमल ने पैसा देने से इंकार कर दिया। रेखा देवी ने बताया कि वह बेटी की शादी के लिए वहां पैसा जमा करायी थी, लेकिन जब उसे पैसे नहीं दिये तो अपने पति को भेजा। पैसे मांगने पर सुकुमल की पत्‌नी और बेटी ने गंभीर आरोप लगाकर जेल भेजवाने की धमकी दे डाली। पुलिस ठगी की शिकार महिलाओं के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। ठगी की शिकार महिलाओं में रेणु देवी, सोनी कुमारी, ललित कुमार यादव, प्रमिला देवी, समीरण सरकार, आशा देवी, शंकरी देवी समेत 20 महिलाएं शामिल हैं। किसी से 1 लाख तो किसी से 2 लाख रुपए ठग लिए गए हैं।