-विष्णुपुरी निवासी है सर्राफ कारोबारी, नयागंज में दुकान है

KANPUR : नयागंज के सर्राफा कारोबारी से साठ लाख रुपए की ठगी हो गई। उससे वाराणसी का एक सर्राफ कारोबारी दो किलो सोना उधार ले गया। इसके बाद से वह उसका पेमेंट नहीं कर रहा है। परेशान कारोबारी ने थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

विष्णुपुरी स्थित राज प्लाजा निवासी अजीत ओमर सर्राफा कारोबारी हैं। उनकी नयागंज में दुकान है। उनका वाराणसी निवासी सर्राफ कारोबारी रानी गुप्ता से व्यापार चलता है। आरोप है कि कुछ दिनों पहले रानी गुप्ता उनकी दुकान पर आई थी। उन्होंने अजीत से यह कहकर दो किलो सोना उधार लिया कि वह वाराणसी जाकर आरटीजीएस के जरिए पेमेंट कर देगी। अजीत ने विश्वास कर उनको सोना दे दिया। इसकी कीमत करीब साठ लाख रुपये है। जब उन्होंने पेमेंट नहीं भेजा तो अजीत ने फोन कर उनसे तगादा किया तो उन्होंने पेमेंट करने से मना कर दिया। इस पर अजीत ने थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में सच्चाई का पता चलेगा।