- शीशमबाड़ा में जमीन पर किया था जबरन कब्जा

- दिल्ली वसंत कुंज निवाली महिला ने की थी शिकायत

DEHRADUN: जमीन फर्जीवाड़े के मामले में सहसपुर थाने में पुलिस से चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। एसटीएफ की जांच के बाद इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वसंत कुंज दिल्ली में रहने वाली एक महिला ने तहरीर दी कि शीशमबाड़ा में उसकी जमीन पर फर्जी कागजात बनाकर कब्जा कर दिया गया है। इसके बाद एसटीएफ को इसकी जांच सौंपी गई थी।

एसटीएफ ने की जांच

पश्चिमी दिल्ली वसंत कुंज की रहने वाली रेखा सिंघल ने तहरीर दी थी की उनकी ग्राम शीशमबाड़ा में जमीन है। जिसमें कुछ लोगों द्वारा फर्जी कागजात बनाकर आपराधिक षड़यंत्र रच कर कब्जा कर लिया है। इस तहरीर के बाद इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई। जिसमें एसटीएफ ने छानबीन करके इस फर्जीवाड़े में चार लोगों के नाम का खुलासा किया। एसटीएफ की जांच के अनुसार सहसपुर थाने में इन चार आरोपी रेखा रानी, राजेश कुमार, भारत भूषण और राजीव कोसरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इन पर आईपीसी की धारा ब्ख्0/ब्7म्/ब्म्8/ब्7क् और क्ख्0 बी में मुकदमा दर्ज किया गया।