-खोराबार की घटना

-ठगी के शिकार दर्जन भर लोगों ने ऑफिस पर किया हंगामा

-एक एजेंट पुलिस हिरासत में

GORAKHPUR: खोराबार एरिया में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। शक होने पर जब नेट पर चेक किया गया तो फर्जी बीजा की जानकारी हुई। ठगी के शिकार लोगों ने रामनगर करजहां स्थित टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस पहुंचकर हंगामा किया और एक एजेंट को पकड़ लिया। इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एजेंट को हिरासत में ले लिया। फर्म का मालिक मौके से फरार है। शिकायत करने वालों ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

खोराबार एरिया के रामनगर कड़जहां में महराजगंज के परतावल के रहने वाले मुजीब आलम ने टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से ऑफिस खोल रखा है। ठगी के शिकार युवकों का आरोप है कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 फरवरी को वेकेंसी निकाली। बाद में हम लोगों का मेडिकल कराया गया ओर इसके नाम पर बतौर फीस एक-एक युवक से 2500 रुपए लिए गए। यहीं नहीं कई लोगों से 10 से 20 हजार रुपये वसूले गए। बाद में उन्हें बीजा दिया गया। नेट पर जब चेक किया गया तब अपने साथ हुए फर्जीवाड़ा की जानकारी हुई।

ऑफिस पर पहुंच किया हंगामा

बुधवार को पीडि़त युवक टूर एंड ट्रेवल्स के ऑफिस पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। ऑफिस में एजेंट मोहम्मद शेर आलम उर्फ सैयद बैठे मिले। इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एजेंट मोहम्मद शेर आलम उर्फ सैयद को हिरासत में ले लिया। विदेश जाने के लिए रुपये देने वालों में खोराबार के अनिल कुमार, अजय कुमार यादव, देवरिया के कृष्ण प्रताप, दुर्गेश यादव, धर्मवीर, सुनील, अभिमन्यु, राधेश्याम समेत दर्जन युवक शामिल है। अनिल कुमार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस एजेंट से पूछताछ कर रही है। मुख्य आरोपी फरार है।