-किसी से नौकरी के नाम पर 4 लाख रुपए ठगे, तो किसी से बीमा कराने के नाम पर

BAREILLY: बरेली में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वेडनसडे को एसएसपी ऑफिस में प्राइवेट इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख की ठगी की शिकायत की गई, तो राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के डॉक्टर से प्लॉट बैनामे के नाम पर ठगी कर ली गई। वहीं एक अन्य बुजुर्ग से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एक्सीडेंट का क्लेम दिलाने के नाम पर ठग लिया गया। बुजुर्ग ने सांसद धर्मेद्र कश्यप के माध्यम से कैंट थाना में शिकायत की है।

1--------------------

पैसे वापस दिलाने की गुहार

आंवला थाना एरिया के एक प्राइवेट कॉलेज के प्रिंसिपल पर सरताज अली ने नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रिंसिपल ने उसे एक ब्लैंक चेक भी 11 मार्च 2015 को दिया और कहा कि उसे जब लगे कि जॉब नहीं मिल पा रही है तब वह चेक पर रकम भरकर निकाल सकता है। नौकरी न लगने पर सरताज ने जब चेक बैंक में लगाया तो पता चला कि चेक की डेट निकल चुकी है।

2-----------------

क्लेम दिलाने के बहाने 21 हजार ठगे

फरीदपुर के भीखमपुर गुलाबनगर निवासी रघुनंदन का आरोप है कि उनका 10 फरवरी 2016 को डीसीएम से एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। यहां पर उनकी मुलाकात पालपुर कमालपुर निवासी पप्पू से हुई थी। पप्पू ने उन्हें एक्सीडेंट क्लेम में 3 लाख रुपए दिलाने का झांसा दिया था और इस बहाने कागज तैयार करने के नाम पर 21 हजार रुपए ले लिए थे। रघुनंदन ने मामले की शिकायत सांसद धर्मेद्र कश्यप से की।

3--------

प्लॉट के बहाने 2 लाख ठगे

शांतिपुरम निवासी वीरेंद्र पाल सिंह राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में डॉक्टर हैं। वीरेंद्र का आरोप है कि उन्होंने सचिन से आशुतोष सिटी में 100 वर्ग गज प्लॉट का 2,90,000 रुपए में सौदा किया था। उन्होंने 2,10,000 रुपए दे दिए थे और 80 हजार रुपए रजिस्ट्री कराने के बाद देने के लिए कहे थे, लेकिन अब सचिन रजिस्ट्री नहीं करा रहा है और उन्हें धमकी दे रहा है। वीरेंद्र ने एडीशनल एसपी ओपी यादव से मामले की शिकायत की है।