VARANASI

फेसबुक पर हुई जान पहचान में एक कंपनी के प्रबंधक ने कैंसर की दवा के नाम पर टैगोर टाउन कॉलोनी निवासी मारतंड प्रताप सिंह को आम की गुठली का चूरन पकड़ा दिया। इतना ही नहीं भुक्तभोगी से एक लाख 7भ् हजार रुपये महाराष्ट्र स्थित एक बैंक की शाखा में जमा करा लिए। इसकी शिकायत करने पर प्रबंधक यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि बिका माल वापस नहीं होगा। भुक्तभोगी ने इस बाबत कैंट थाने में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है। फेसबुक पर चैटिंग के जरिए यूके की एक कंपनी ओएमजी के प्रबंधक एलंस स्मिथ से मारतंड प्रताप सिंह की पहचान हुई। दौरान गुफ्तगू भुक्तभोगी ने कैंसर की दवाओं की आवश्यकता के बारे में जिक्र किया। दिसंबर ख्0क्भ् में दवा उपलब्ध कराने के नाम पर उसने एक बैंक खाते में रुपये जमा करा लिए। इसके बाद में कंपनी ने जो दवा भेजी उसकी जांच कराने पर पता चला कि आम की गुठली का चूरन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।