- मिर्जामुराद में सफाईकर्मी की नौकरी के नाम पर कई महिलाओं से वसूले थे तीन-तीन हजार रुपये, रिपोर्ट दर्ज

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मिर्जामुराद के मेहंदीगंज गांव की गरीब महिलाओं को सफाईकर्मी की प्राइवेट नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले जालसाज दिवाकर गुप्ता के खिलाफ बुधवार की रात धोखाधड़ी समेत विभिन्न आरोपों में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। इस बाबत भुक्तभोगी शीला देवी ने तहरीर दी है।

कुछ को मिले रुपये वापस

मलदहिया स्थित एनएस समाजसेवा फाउंडेशन संस्था ने बीते दिसंबर माह में मेहंदीगंज की 130 महिलाओं से गांव में स्थित धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई करने के लिए एक फॉर्म भरवाया था। पंजीकरण के नाम पर तीन-तीन हजार रुपये वसूल कर एक आईकार्ड दिया गया था। महिलाओं को 18 सौ रुपए प्रतिमाह वेतन देने की बात कही गई थी। दो माह बीत जाने के बाद भी महिलाओं को जब वेतन नहीं मिला तो उन्होंने बीते फरवरी माह में गांव में पहुंचे फाउंडेशन के प्रबंधक दिवाकर गुप्ता को बंधक बना लिया था। पंचायत होने पर संस्था ने 24 महिलाओं को रुपये वापस किए थे, बाकियों को भी रुपये वापस करने का आश्वासन दिया गया था। इसके बाद दस अन्य महिलाओं को भी पिछले दिनों रुपये वापस हुए। ठगी की शिकार अन्य दर्जनों महिलाएं जिन्हें उनके पैसे वापस नहीं मिले वे बुधवार की शाम थाने पहुंची। जालसाज के न आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।