-फर्जी पावर ऑफ एटॉर्नी दिखाकर मकान का किया था सौदा

JAMSHEDPUR: गोलमुरी पुलिस ने भ्क् लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गोलमुरी वर्कर्स फ्लैट निवासी शेख आरिफ को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। टुइलाडुंगरी निवासी फिरोज अहमद ने शेख आरिफ के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मार्च ख्0क्भ् में शिकायतवाद दायर की थी। दो जून ख्0क्क् को शेख आरिफ ने गोलमुरी मस्जिद के समीप एक मकान का सौदा म्फ् लाख रुपए में फिरोज के साथ किया था। शेख आरिफ ने अपने नाम से पावर ऑफ अटर्नी होने के कागजात फिरोज को दिखाए थे। इसके बाद फिरोज ने भ्क् लाख रुपए शेख आरिफ को दे दिए और मकान की रजिस्ट्री भी करवाई। रजिस्ट्री के बाद जब उक्त मकान को खाली करने का दबाव फिरोज ने आरिफ पर बनाया तो आरिफ टाल-मटोल करने लगा। इसके बाद जब फिरोज ने उक्त मकान के कागजात के बारे में पता लगाया तो पता चला कि शेख आरिफ ने जो पावर आफ अटर्नी दिखाई थी, वह जाली थी। जाली दस्तावेज दिखाकर आरिफ ने मकान का सौदा किया और भ्क् लाख रुपए की ठगी कर ली। जब फिरोज ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरिफ ने रुपए वापस नहीं किए। बेटा भी कम नहीं

नोटरी व वकील का जाली हस्ताक्षर करने व अधिवक्ता कल्याण मुद्रांक नहीं लगाने के मामले में शेख आरिफ के बेटे शेख सलमान उर्फ गुड्डू को रविवार को बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अधिवक्ता श्रीराम दुबे ने शेख आरिफ, शेख आदिब व शेख सलमान उर्फ गुड्डू के खिलाफ जाली दस्तावेज बनाने व अधिवक्ता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना ख्फ् मई की है। प्राथमिकी के अनुसार अधिवक्ता कल्याण मुद्रांक नहीं लगाने की सूचना पर जब अधिवक्ता ने पुराना कोर्ट स्थित शेख आरिफ की चौकी पर जाकर पड़ताल शुरू की तो वहां से जाली ड्राइविंग लाइसेंस, नोटरी चंचल के हस्ताक्षर वाला जाली स्टांप, अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर के जाली स्टांप सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। जब अधिवक्ताओं ने इस बाबत पूछताछ की तो अधिवक्ताओं के साथ आरोपियों ने मारपीट की और अधिवक्ता श्रीराम दुबे की जेब से भ्7 सौ रुपये निकाल लिये।