JAMSHEDPUR: एलआइसी एजेंट सुषमा देवी ने एटीएम कार्ड बदलकर फ्9 हजार रुपये निकालने का आरोप गाते हुए अज्ञात युवक के खिलाफ जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया है। सुषमा ने बताया है कि क्ब् नवंबर को उनके पति कुमार राजेश उसका एटीएम कार्ड लेकर जुगसलाई एक्सिस बैंक के एटीएम में गए और दस हजार रुपये की निकासी की। दोबारा एटीएम कार्ड का प्रयोग करने पर कार्ड काम नहीं कर रहा था। तभी एक युवक वहां पहुंचा और कहने लगा कि एटीएम कार्ड को साफ कर दोबारा मशीन में डालें। इसी दौरान युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया। रुपये की निकासी नहीं होने पर कुमार राजेश पुन: स्टेशन क्षेत्र स्थित एसबीआइ के एटीएम गए। यहां कार्ड एटीएम मशीन में डालने पर कार्ड ब्लॉक होने का पता चला। फिर उनके मोबाइल पर भ्000, क्0000 रुपये की निकासी और ख्ब् हजार रुपये के सोने के आभूषण की खरीदारी करने का मैसेज आया। साकची स्थित विकास ज्वेलर्स से युवक ने ख्ब् हजार के आभूषण की खरीदारी की है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सुषमा ने पुलिस को सौंपा है।

रोड एक्सीडेंट में 8 जख्मी

कांड्रा ब्रिज के पास शनिवार को हुई सड़क दुर्धटना में आठ लोग जख्मी हो गए। घायलों को एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इनमें चालक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। डॉक्टटर्स ने उसे प्राथमिक उपचार कर तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक चौका स्थित मातकमडीह से टाटा मैजिक कांड्रा बाजार के लिए जा रहा था। इस पर आठ लोग सवार थे। कांड्रा ब्रिज के पास हाइवा ट्रक ने धक्का मार दिया। इसमें सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आईं। चालक व पैसेंजर आखली देवी को टीएमएच हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। मातकमडीह निवासी नेपाल प्रमाणिक और उनकी पत्नी राजो प्रमाणिक के सिर में चोट है। वहीं मनो व सारो माझी दोनों बहन हैं उनके सिर व पूरे शरीर में चोट है। दुर्धटना में एक साल के एक बच्चा को भी गंभीर चोट आई है।