- एटीएम पर कैश न मिलने से परेशान हो रहे ग्राहक

- शादियों के मौसम में कैश न मिलने से टेंशन में लोग

मेरठ। शादियों के मौसम में शहर के एटीएम धोखा दे रहे हैं। हालत यह है कि कई एटीएम तो महज शो पीस बनकर ही रह गए हैं। आम लोगों की मानें तो शहर के तकरीबन 70 प्रतिशत एटीएम कैशलेस हो गए हैं। इनमें जो एटीएम चलते भी हैं वो दो से तीन घंटे से ज्यादा नहीं चलते हैं। ऐसे में जिन एटीएम पर कैश होता है उनमें अच्छी खासी भीड़ जुट जाती है।

39 बैंक ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं सेवाएं

437 शाखाओं पर ग्राहकों को मिल रही हैं बैंक सेवाएं

390 एटीएम बूथ जिले में किए जा रहे हैं संचालित

236 एटीएम बूथ मेरठ शहर में किए जा रहे हैं संचालित

51 एटीएम बूथ मेरठ के कस्बों में हो रहे हैं संचालित

103 एटीएम ग्रामीण एरिया में लगाए गए हैं

84 एसबीआई

72 पंजाब नेशनल बैंक

15 इलाहाबाद बैंक

15 सिंडिकेंट बैंक

7 यूनियन बैंक

3 यूनाईटेड बैंक

वर्जन

कैश की थोड़ी समस्या आ रही है। जिस कारण एटीएम में पैसा नहीं डल रहा है। आरबीआई को पत्र लिख समस्या से अवगत कराया गया है। जल्द ही सभी एटीएम को शुरू कर दिए जाएंगे।

-अविनाश तांती, लीड बैंक मैनेजर