शहादत दिवस के लिए प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला, आजाद पार्क में एक दिन फ्री एंट्री

ALLAHABAD: मार्निग वॉकर हों या फिर कंपनी गार्डेन घूमने के लिए आने वाले, सभी के लिए गुड न्यूज है। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के मौके पर गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में सभी को फ्री एंट्री दी जाएगी। इस दौरान यहां आने वालों से कोई चार्ज नही लिया जाएगा। डीएम संजय कुमार ने यह निर्देश जारी किया है। बता दें कि शहादत दिवस के मौके पर चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष पब्लिक की तरफ से प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। इसमें प्रस्तुतियां देने के लिए स्कूली बच्चे और बुजुर्ग भी आते हैं।

हर दिन वसूला जाता है प्रवेश शुल्क

बता दें कि आजाद पार्क में प्रवेश के लिए आधा दर्जन गेट हैं और इनमें से चार पर प्रति व्यक्ति पांच रुपए शुल्क लिया जाता है। यह व्यवस्था एक मार्च से लागू हुई है। बुधवार को डीएम की तरफ से फ्री इंट्री के लिए जो आदेश जारी किया गया उसके अनुसार यह सिर्फ एक दिन गुरुवार 23 मार्च को प्रभावी होगा। 24 मार्च को पुन: सुबह पांच बजे से शुल्क व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इसके अलावा आजाद पार्क में गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के निकट सुबह 9:30 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।