हमले का सबसे पहले पहुंच कर दिया जवाब

ट्रेबेस (एपी)। कर्नल अर्नाड बेलट्रेम दक्षिण फ्रांस के सुपरमार्केट पर सबसे पहले पहुंच कर हमले का जवाब देने वाले अधिकारी थे। उनकी मौत की घोषणा फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री गेरार्ड कोलोम्ब ने की। हमले में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 4 और घायलों की संख्या 15 हो गई है। आतंकी हमले की कार्रवाई में बंदूकधारी को भी मार गिराया गया है। बंदूकधारी ने सबसे पहले एक कार को कब्जे में लिया और फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद उसने सुपरमार्केट में घुसकर लोगों को बंधक बना लिया।

असली हीरो! बंधक के बदले खुद को आतंकियों के हवाले करने वाले फ्रेंच पुलिस ऑफिसर की मौत

महिला को छुड़ाने के बदले खुद बने बंधक

बेलट्रेम ने एक महिला बंधक को छुड़ाने के लिए खुद को आतंकी के हवाले कर दिया। उन्होंने चुपके से अपना सेलफोन ऑन कर दिया जिससे बाहर पुलिस को सुपरमार्केट के अंदर की जानकारी मिलती रहे कि वहां क्या चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, जब उन्होंने गोली चलाने की आवाजें सुनीं तो बिल्डिंग में धावा बोलने का निर्णय ले लिया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि जांच अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि बंदूकधारी को हथियार कहां से मिला और वह किस प्रकार आतंकी बना। अभियोजन ने आतंकी की मोरक्कन मूल के रूप में पहचान की है। उसका नाम रेडुआने लेक्डिम था।

असली हीरो! बंधक के बदले खुद को आतंकियों के हवाले करने वाले फ्रेंच पुलिस ऑफिसर की मौत

पुलिस रिकॉर्ड में ड्रग डीलर था हमलावर

एक दिन पहले पुलिस ने सेंट्रल कारकासोने में एक वाहन और बिल्डिंग की जांच-पड़ताल की। हमलावर लेक्डिम को पुलिस छोटे-मोटे अपराध करने वाले और ड्रग डिलींग के तौर पर जानती थी। वह 2014 से ही पुलिस के राडार पर था। वह सरकार की उस लिस्ट में भी शामिल था जो कभी भी आतंकी हमलों को अंजाम दे सकते हैं। सरकार ने उनकी निगरानी करने के लिए उग्र लोगों की एक सूची बना रखी है। अभियोजक फ्रैंकोईस मोलिंस ने बताया कि इसके बावजूद ऐसे कोई संकेत नहीं थे कि लेक्डिम किसी आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है।

असली हीरो! बंधक के बदले खुद को आतंकियों के हवाले करने वाले फ्रेंच पुलिस ऑफिसर की मौत

हमलावर की नजदीकी एक महिला कस्टडी में

मोलिंस ने कहा कि लेक्डिम की नजदीकी एक महिला को कस्टडी में ले लिया गया है। उस पर एक आतंकी संगठन से संपर्क होने के आरोप हैं। हालांकि उन्होंने उस महिला की पहचान नहीं बताई। अभियोजक मोलिंस ने बताया कि 4 घंटे तक चलने वाला यह सब कुछ स्थानीय समय के मुताबिक 10.13 बजे सुबह शुरू हुआ, जब कारकासोने के नजदीक लेक्डिम ने एक कार को अपने कब्जे में लेकर गोलीबारी शुरू कर दी थी। उसकी फायरिंग से कार में एक व्यक्ति की मौत और दूसरा घायल हो गया था।

असली हीरो! बंधक के बदले खुद को आतंकियों के हवाले करने वाले फ्रेंच पुलिस ऑफिसर की मौत

International News inextlive from World News Desk