कानून में बदलाव
फ्रांस अपने फ्रेंच कानून के लेबर लॉ में कई तरह के सुधार करने जा रहा है। इन संशोधन से वो अपने कर्मचारियों को सशक्त करना चाहते है एवं ऑफीस की छुट्टी के बाद काम से मुक्त करना चाहते है। फ्रांस का ये कदम कर्मचारीयों द्वारा काफी सराहया जा रहा है। सभी इस कानून के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। दुनिया में हर जगह कर्मचारियों को काम का बोझ है क्योंकि घर लौटने के बाद भी वो टेक्नोजॉजी के द्वारा अपने ऑफीस से जुड़े रहते है। इस वजह से वे हर वक्त काम मे ही लगे रहते है और अपनी निजी जिंदगी खो बैठते है। फ्रांस के इस कानून से ये स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि वहां की सरकार अपने कर्मचारियों के लिए काफी सचेत और संवेदनशील है।

कोई नहीं है जुर्माना
फ्रेंच का ये कानून जो सभी कंपनियों को इसे अपनाने के लिए कह रही है, अभी भी लंबित है। सभी कंपनियां इस कानू का विरोध कर रहीं हैं। उनका कहा है कि ऐसे तो उनके काम में कई तरह की रूकावट आएगी। वहीं राष्ट्रपति Francois Hollande की सोशलिस्ट पार्टी का कहना है कि ये कानून कर्मचारियों को एक बेहतर जिंदगी देगा क्योंकि काम के अलावा भी उनकी एक निजी जिंदगी होती है जिसको जीने का उनको पूरा हक है। हालांकि इस कानून का उल्लंघन करने पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगाया गया है, लेकिन अगर कंपनियां इसको अपनाती है तो ये उनकी गुडविल को और ज्यादा बढा़एगा।

International News inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk