-तीन पार्टनर की कंपनी में एक ने कोतवाली में दर्ज करवाया था मामला

-बैंक से बिना बताये निकाल लिये थे रुपए

PATNA : कोतवाली थाना की पुलिस ने दो लोगों को ब्0 लाख रुपए की अवैध निकासी मामले में गिरफ्तार किया है। इन लोगों के खिलाफ उनके पार्टनर और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश कुमार ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। महेश निशांत टिम्बर बेली रोड के रहने वाले है। उन्होंने मो। आशिफ परवेज और फिरोज अहमद के साथ मिलकर निशांत ड्वेलिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चला रहे थे जो रियल स्टेट का काम करती है। महेश ने ख्8 मार्च क्ब् को कोतवाली थाने में इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोप लगाया कि जयप्रकाश भवन स्थित एक्सिस बैंक से इन लोगों ने ब्0 लाख रुपए की निकासी कर ली।

नहीं दी कोई जानकारी

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश थे और बैंक से निकासी के लिए उनके सिग्नेचर के अलावा एक डायरेक्टर के सिग्नेचर के बाद ही रुपए निकलते थे। मगर इन दोनों ने इसे बैंक से बदलवा लिया था। जिसकी जानकारी महेश को नहीं दी। पुलिस ने बताया कि आशिफ और फिरोज ने ही सिग्नेचर कर क्9 मार्च को ब्0 लाख निकाल लिए। इन दोनों को मौर्या लोक स्थिति उनके आफिस से ही गिरफ्तार किया गया। मो। आशिफ अहमद सलीम कॉलोनी सुल्तानगंज का जबकि फिरोज समनपुरा शास्त्रीनगर का रहने वाला है। महेश की इन दोनों के साथ कई और कंपनी है। इन लोगों का बेली रोड, महेन्द्रू, बिहटा सहित कई जगहों पर प्रोजेक्ट चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोतवाली ने बताया कि ख्8 मार्च से ही मामला दर्ज था ये लोग इधर उधर फरार चल रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।