1 . 'जय गंगाजल' (2016) :

निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'गंगाजल' का सीक्वल थी। आपको बता दें कि पहली 'गंगाजल' में प्रकाश झा ने लीड रोल में अजय देवगन को दर्शकों के सामने खड़ा किया था। वहीं 2016 में आई फिल्म 'जय गंगाजल' में अजय देवगन की जगह प्रियंका चोपड़ा ने ले ली।

2 . 'तुम बिन 2' (2016) :

 निर्देशक अनुभव सिन्हा की 2001 रिलीज हुई फिल्म 'तुम बिन' में प्रियांशु चटर्जी, सन्दली सिन्हा, हिमांशु मलिक और राकेश वशिष्ठ नजर आए थे। फिल्म ने दर्शकों के बीच बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी किया था। वहीं 2016 में आया फिल्म का सीक्वल 'तुम बिन 2'। 15 साल बाद आई इस फिल्म में सन्दली की जगह ले ली एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने। इनके साथ नजर आए आशिम गुलाटी और आदित्य सील। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ का बिजनेस किया।  

पढ़ें इसे भी : बॉलीवुड के इस हॉट एक्टर के साथ लंच डेट पर निकलीं आलिया भट्ट

3 . 'तेरे बिन लादेन : डेड और अलाइव ' (2016)

निर्देशक अभिषेक शर्मा ने पहली बार 2010 में किसी पॉलीटिकल सटायर पर काम किया। फिल्म में एक्टर अली जफर ने लीड रोल प्ले किया। छह साल बाद फिल्म का सीक्वल बना और उसमें लीड रोल में नजर आए एक्टर मनीष पॉल और सिकंदर खेर। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ का बिजनेस किया।

4 . 'आशिकी 2' (2013)

2013 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी 2' सीक्वल थी 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' की। महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' में एक्टर राहुल रॉय और एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं इस बार इस फिल्म के स्टार्स के साथ डायरेक्टर भी बदल गए। फिल्म 'आशिकी 2' को निर्देशित किया निर्देशक मोहित सूरी ने। फिल्म में मुख्य किरदारों में नजर श्रद्धा कपूर और आदित्य राय कपूर।

5 . 'ABCD 2' (2015)

रेमो डिसूजा की फिल्म 'ABCD' एक डांस ड्रामा सीरीज है। इसके पहले पार्ट में एक्टर प्रभु देवा, गणेश आचार्या और केके मेनन लीड रोल में नजर आए थे। वहीं फिल्म के सीक्वल में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर नजर आए। हां, हालांकि इस फिल्म में इनके साथ प्रभु देवा भी दिखे।

बॉलीवुड फिल्‍में,जिनके सीक्‍वल में नहीं नजर आए पहले वाले कलाकार

6 . 'रागिनी एमएमएस 2' (2014)

ये हॉरर फिल्म की एक सीरीज है। इसके पहले पार्ट में सनी लियोनी नजर आई थीं। वहीं 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में राजकुमार राव और कैनाज़ मोतिवाला नजर आईं। फिल्म को निर्देशित किया भूषण पटेल ने। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

पढ़ें इसे भी : जब बॉलीवुड हीरोइनों की गोल्डेन ड्रेस की तस्वीरें हो गईं वायरल

7 . 'वंस अपौन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' (2013)

निर्देशक मिलन लूथरिया ने इस फील्म के सीक्वल में अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान को दिखाया। वहीं फिल्म के पहले पार्ट में अजय देवगन, कंगना रानोट और इमरान हाशमी नजर आए थे।

बॉलीवुड फिल्‍में,जिनके सीक्‍वल में नहीं नजर आए पहले वाले कलाकार

8 . 'मर्डर 3' (2013)

विशेष फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म के पहले दो पार्ट में बतौर लीड एक्टर इमरान हाशमी नजर आए थे। वहीं फिल्म के तीसरे पार्ट में इमरान हाशमी की जगह एक्टर रणदीप हुड्डा ने ले ली।

9 . 'जिस्म 2' (2012)

पूजा भट्ट के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'जिस्म' में जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु नजर आए थे। वहीं फिल्म के सीक्वल 'जिस्म 2' में इनकी जगह रणदीप और सनी लियोनी ने ले ली।

पढ़ें इसे भी : सनी लियोनी से 5 इंच लंबी हैं अनुष्का शर्मा, जानिए बॉलीवुड की टॉप 10 हॉट एक्ट्रेसेज की लंबाई

10 . 'राज : द मिस्ट्री कॉन्टीन्यूज' (2009)

निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'राज' में बिपाशा बासु और डीनो मोरिया नजर आए थे। वहीं 2009 में आए फिल्म के सीक्वल में इनकी जगह इमरान हाशमी और कंगना रानोट ने ले ली।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk