- मौसम विभाग के पूर्वानुमान और स्कूलों के प्रिंसिपल्स के सुझावों पर स्कूल की टाइमिंग में परिवर्तन

LUCKNOW: भीषण गर्मी और लू के बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान और स्कूलों के प्रिंसिपल्स के सुझावों पर स्कूल की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है। डीएम राजशेखर ने बताया कि स्कूल्स के खुलने व बंद होने के लिए भी नये निर्देश दिये गए हैं। नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल मार्निग 7 बजे से अधिकतम दिन के 11 बजे तक छह मई तक खुलेंगे। इसके बाद इन कक्षाओं के लिए यह स्कूल बंद हो जायेंगे।

स्कूल मैनेजमेंट गर्मी में बरते एहतियात

कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल मार्निग 7 बजे से 12 बजे तक 20 मई तक खुलेंगे जिसके बाद स्कूल बंद कर दिये जायेंगे। कक्षा 9 से 12 तक जिनकी परीक्षाएं 20 मई के बाद हैं वे 27 मई तक खुले रह सकेंगे। डीएम ने सभी स्कूल्स को निर्देश दिये है कि वे मौसम के कड़े मिजाज को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के उपयुक्त एहतियात व सावधानी बरतेंगे। डीएम ने कहा कि स्कूलों के समय में प्रशासन द्वारा किया गया परिवर्तन आने वाले दिनों में मौसम के पूर्वानुमानों के आधार पर किया गया है। इसमें सरकार और प्रशासन के भविष्य में होने वाले निर्णयों से परिवर्तन हो सकता है।