- लाइसेंसी असलहों के नवीनीकरण के लिए गैर जनपद के रायफल क्लब की दौड़ होगी बंद

KANPUR: लाइसेंसी असलहों के लाइसेंस रिन्यूवल के लिए जरूरी दक्षता प्रमाणपत्र के लिए अब गैर जनपद पुलिस रेंज जाने की भागदौड़ बंद होगी। इस संबंध में डीएम ने पुलिस लाइन के ही रायफल क्लब में फायरिंग के बाद मजिस्ट्रेट दक्षता प्रमाणपत्र जारी कर देंगे।

शासन की सख्ती के बाद से बिना दक्षता प्रमाणपत्र के अब असलहें के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया जाता है। इस संबंध में गृह सचिव ने आदेश जारी किया था कि जो लोग फायरिंग नहीं कर सकते उनके लाइसेंस निरस्त किए जाए। इसके बाद से दक्षता प्रमाणपत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। पुलिस लाइन की फायरिंग रेंज में सभी तरह के असलहों की फायरिंग के लिए सुविधा नहीं होने की वजह से प्रमाणपत्र के लिए लाइसेंस धारियों को औरेया जाना पड़ता था। डीएम कौशल राज शर्मा के मुताबिक अब फ्राईडे व सैटरडे को रिवाल्वर से फायरिंग कराके देखा जाएगा कि इसी के बाद लाइसेंस रिन्यूवल किया जाएगा।