5 तरह की होती हैं ड्रेस

Raqqa Is Being Slaughtered Silently (RIBSS) जोकि एंटी आईएस संगठन है। उसके ग्रुप के एक एक्टिविस्ट ने इस बात का खुलासा किया है। एक्टिविस्ट के मुताबिक, ISIS लड़ाकों की अपनी एक अलग ड्रेस कोड है। यानी कि इसमें शामिल सभी आतंकी एक जैसी ड्रेस नहीं बल्िक अलग-अलग कलर की पोशाक पहनते हैं। ISIS ने कुल 5 तरह के ड्रेस कोड तैयार किए हैं। जिनमें सभी लड़ाकों की वरीयता क्रम के आधार पर ड्रेस का निर्धारण किया जाता है। यानी कि जो सीनियर लड़ाकों की ट्रेनी लड़ाकों से अलग ड्रेस होगी।

(1) Training Camp Robe :-

ISIS का यह सबसे पहला चरण है। कोई भी लड़ाका जब यह आतंकी संगठन ज्वॉइन करता है, तो उसे ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान इन आतंकियों को हॉफ कुर्ता और पैजामा पहनाया जाता है। जिसमें कि कमर पर एक बेल्ट भी बांधने को मिलती है। यह लड़ाके अपने सिर को भी ढककर रखते हैं।

(2) Afghani Robe :-

यह ISIS का मुख्य ग्रुप होता है। यानी कि यह लड़ाके फ्रंट लाइन फाइटर होते हैं। कहीं भी लड़ाई हो, ये आतंकी सबसे आगे खड़े होकर मोर्चा लेते हैं। ये हथियारों से लैस होते हैं। इनकी ड्रेस हरे रंग की होती है, जो लगभग आर्मी जैसी दिखती है। इराक और सीरिया में इन आतंकियों ने काफी कहर बरपाया है।

जानें isis का ड्रेस कोड : कौन सुसाइड बॉम्‍बर,कौन है फ्रंट लाइन फाइटर

(3) The private unit robe :-

यह यूनिट भी काफी खतरनाक होती है। इनका काम प्राइवेट संस्थानों में आतंक फैलाना होता है। इसके लिए यह काफी मारकाट भी करते हैं। यह फ्रंट लाइन फाइट न के बराबर ही करते हैं। इनकी जिम्मेदारी सिर्फ आतंक को कायम रखने की होती है। यह सैंड कलर की ड्रेस पहनते हैं और चेहरे को पूरा ढककर रखते हैं। इनके पास काफी खतरनाक हथियार भी होते हैं।

(4) Black Suit :-

जैसा कि आपने अभी तक ISIS लड़ाकों को ब्लैक ड्रेस में ही देखा होगा। यह सबसे मुख्य लड़ाके होते हैं। यह पूरी तरह से ट्रेन्ड होते हैं। ISIS के लिए सुसाइड बॉम्बर का काम भी यही आतंकी करते हैं। इस आतंकी संगठन के कमांडर भी यही ड्रेस पहनते हैं। ISIS के यह लड़ाके बहुत खूंखार होते हैं। आपने सिर कलम करने वाले वीडियो में इन्हीं ब्लैक ड्रेस आतंकियों को ही देखा होगा। यह कुर्ता और पैजामा पहनते हैं।

(5) Security Office Robe :-

ISIS की आतंकी परेड में संगठन के मुख्य लड़ाके नहीं होते हैं। यानी कि परेड में सिक्योरिटी वाले आतंकी शामिल होते हैं। जो स्वेटशर्ट और ट्राउजर पहनते हैं। इसके साथ ही वह अपने सिर और चेहरे को पूरी तरह से कवर रखते हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Courtesy : dailymail.co.uk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk