यहां और ऐसा है ये कुआं
ये कुआं बना है पाकुड़िया के सीतपुर में। इस कुएं के पानी में डुबकी लगाने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। बताते हैं कि सिर्फ झारखंड से ही नहीं, बल्कि पश्िचम बंगाल और बिहार के कोने-कोने से भी हजारों लोग इस कुएं के पानी में स्नान करने के लिए आते हैं। दरअसल इस कुएं को लेकर मान्यता है कि इसके पानी में नहाने से त्वचा के सभी रोग दूर हो जाते हैं।  

पढ़ें इसे भी : पानी पर 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फर्राटा भरता है ये स्कूटर

14 जनवरी को होती है यहां खास भीड़
खासकर 14  जनवरी को इस कुएं में नहाने का विशेष धार्मिक महत्व है। इन दिन तो यहां लोगों का जो रेला उमड़ता है वो किसी बड़े मेले से कम नहीं होता। वैसे अन्य दिनों में भी यहां कभी सन्नाटा नजर नहीं आता है। रोजाना करीब दर्जन भर लोग तो यहां पहुंचते ही हैं स्नान के लिए। यहां आने वाले लोगों का कहना है कि ऐसा जरूरी नहीं कि यहां वही लोग आएं जिसको त्वचा से जुड़ी कोई बीमारी हो। इनके अलावा सामान्य लोग भी यहां स्नान करने के लिए आते हैं।

पढ़ें इसे भी : इस गांव की महिलाओं के हैं 7 फुट लंबे बाल

ऐसा कहते हैं यहां के लोग
लोगों का कहना है कि यहां स्नान करने से वो एक अलग तरह की पॉजिटिव एनर्जी से भर जाते हैं। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि गरम झरने के नाम से फेमस इस स्थल को झारखंड के पर्यटक स्थलों में शामिल करने की सरकार से मांग की जा रही है। डीसी के माध्यम से कई बार पत्राचार भी हुआ, लेकिन कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला।

पढ़ें इसे भी : गर्लफ्रेंड मना न करें इसलिए उसे फूलों की जगह नोटों के गुलदस्ते से किया प्रपोज...

ग्रामीणों को महसूस होती है ऐसी जरूरत
हां, उपयोगिता के नाम पर पास में एक-दो भवन जरूर बनाए गए, लेकिन वो भी अब जर्जर हालत में पड़े हुए हैं। इसके अलावा यहां रहने वाले ग्रामीणों ने सरकार से यहां पार्क भी बनवाने की मांग की, उसकी भी कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि यहां महिलाओं के स्नान के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसा तब है जब हर रोज यहां दूर-दूर से लोग स्नान के लिए आते हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk