PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर वार्षिक परीक्षा-2018 के लिए स्टूडेंट्स के फॉर्म रविवार से सूबे के 560 वसुधा केंद्रों के माध्यम से स्वीकार करेगी। नौ दिसंबर तक बगैर विलंब शुल्क तथा 10 से 12 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर वसुधा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। हेल्प लाइन नंबर पर करें संपर्क स्कूल प्रबंधन संबंधित परीक्षार्थियों के फॉर्म अपने स्तर या बोर्ड द्वारा निर्धारित वसुधा केंद्रों से बगैर किसी शुल्क से भर सकेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने में किसी तरह परेशानी होने पर परीक्षार्थी, अभिभावक, शिक्षक, प्राचार्य तथा वसुधा केंद्र कर्मी बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। ईमेल bseb.safaj@gmail.com, bseb.helpdesk@gmail.com से भी शिकायत और जरूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। परीक्षार्थी फॉर्म भर कर संबंधित प्राचार्य को देंगे। प्राचार्य सभी फॉर्म को वसुधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन सबमिट करेंगे। फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी के माध्यम से ही बिहार बोर्ड भविष्य में परीक्षार्थियों को जरूरी जानकारी साझा करेगा। इसके लिए फॉर्म में मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी अपना ही दर्ज करने का बोर्ड ने परीक्षार्थियों से अपील किया है। ये हैं हेल्पलाइन नंबर 977क्ब्फ्भ्म्क्भ्, 977क्ब्फ्भ्म्क्क्, 78फ्भ्0ब्987म्, 78फ्भ्0ब्9880 0म्क्ख्-ख्ख्80क्भ्ब्, ख्ख्80क्भ्भ्, ख्ख्80क्भ्म्, ख्ख्ख्7भ्88, ख्ख्फ्ख्ख्ब्9