-फर्जी शिक्षण संस्थाओं व कोचिंग के खिलाफ DM हुए सख्त

-बोले, सोशल मीडिया पर वायरल होगी ऐसे फर्जी संस्थानों की लिस्ट

VARANASI

सिटी में दिनों दिन फर्जी इंस्टीट्यूट और कोचिंग की खुल रही पोल को डीएम योगेश्वर राम मिश्रा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बीएसए, डीआईओएस व जेडी को ऐसे गैर मान्यता प्राप्त व नॉन रजिस्टर्ड कोचिंग, शिक्षण संस्थानों और टेक्निकल इंस्टीच्यूट्स को चिन्हित कर उनकी लिस्ट तलब की है। जिसे फेसबुक, टिवट्र पर सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों व स्टूडेंट्स से भी अपील की है कि वे शहर में इस तरह के चल रहे कोचिंग, शिक्षण संस्थानों व टेक्निकल इंस्टीच्यूट की जानकारी उनके फेसबुक डीएम वाराणसी सहित टेलीफोन नंबर 0भ्ब्ख्-ख्भ्0ख्म्ख्म् पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए ऐसे संस्थानों की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रडार पर भ्0 सरकारी डॉक्टर्स

गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में तैनाती के बाद भी प्राइवेट हॉस्पिटल्स में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर्स पर डीएम ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। सीएमओ की ओर से डीएम को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में लगभग भ्0 डॉक्टर्स ऐसे पाए गए हैं जो प्राइवेट हॉस्पिटल्स, नर्सिग होम व क्लीनिक पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने सीएमओ डॉ। वीबी सिंह को टीम गठित कर ऐसे डॉक्टर्स की जांच कर रिपोर्ट तलब की है। डीएम ने बताया कि निजी प्रैक्टिस में लिप्त सरकारी डॉक्टर्स को कत्तई नहीं बख्शा जायेगा व ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।