-यूपीएससी ने जारी किया वर्ष 2015 परीक्षाओं का कैलेंडर

-एनडीए, सीडीएस, मेडिकल व इंजीनियरिंग जैसी बड़ी परीक्षाओं का भी कार्यक्रम तय

-साल खत्म होने से पहले ही जारी हो गया कैलेंडर

vikash.gupta@inext.co.in

PATNA : भले ही अभी वर्ष ख्0क्ब् का समापन न हुआ हो। लेकिन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी), नई दिल्ली ने साल के समापन से तीन माह पहले ही नए वर्ष की भर्ती परीक्षा और कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आयोग की ओर से इतनी जल्दी परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा किए जाने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।

क्भ् फरवरी को सीडीएस, क्9 अप्रैल को एनडीए की परीक्षा

यूपीएससी की ओर से जारी किए गए साल भर के कैलेंडर में बताया गया है कि सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा फेज वन ख्0क्भ् की अधिसूचना आठ नवम्बर ख्0क्ब् को जारी कर दी जाएगी। इसके आवेदन पत्र जमा होने की अंतिम तारीख पांच दिसम्बर ख्0क्भ् होगी। इसकी परीक्षा क्भ् फरवरी को होगी। वहीं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौ सेना अकादमी परीक्षा ख्0क्भ् फेज वन की अधिसूचना ख्7 दिसम्बर ख्0क्ब् को जारी की जाएगी। इसके आवेदन पत्र जमा होने की अंतिम तारीख ख्फ् जनवरी होगी। जबकि परीक्षा क्9 अप्रैल को होगी।

क्ख् जून को इंजीनियरिंग, ख्8 जून को मेडिकल की परीक्षा

आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं की अगली कड़ी में इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा होगी। जिसकी अधिसूचना क्ब् मार्च को जारी कर दी जाएगी। क्0 अप्रैल को आवेदन की अंतिम तिथि होगी। जबकि इसकी परीक्षा क्ख् जून को होगी। वहीं सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा की अधिसूचना क्ब् मार्च को जारी होगी। इसके आवेदन की अंतिम तिथि क्0 अप्रैल होगी। इसके परीक्षा की डेट ख्8 जून रखी गई है।

क्म् मई से सिविल के आवेदन

यूपीएससी की बड़ी परीक्षाओं में एक सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्म् मई से शुरू हो जाएगी। सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट क्ख् जून होगी। इसकी परीक्षा ख्फ् अगस्त को होगी। इसके अलावा सिविल सेवा मेंस की भी डेट डिक्लेयर कर दी गई है। मेंस की परीक्षा क्8 दिसम्बर को होगी।

एनडीए व सीडीएस का फेज टू भी घोषित

वहीं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौ सेना अकादमी परीक्षा फेज टू की भी घोषणा कर दी गई है। इसका आवेदन ख्0 जून से शूरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि क्7 जुलाई रखी गई है। इसकी परीक्षा ख्7 सितम्बर को रखी गई है। सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा फेज टू का आवेदन क्8 जुलाई से शुरू होकर क्ब् अगस्त तक चलेगा। इसकी परीक्षा एक नवम्बर को होगी।

आयोग की अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम

परीक्षा का नाम परीक्षा की तिथि

स्पेशल क्लास रेलवे अप्रैंटिसेज, क्8 जनवरी

भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा, ख्फ् मई

सम्मिलित भू वैज्ञानिक एवं भू विज्ञानी, ख्फ् मई

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट), क्ख् जुलाई

अनुभाग अधिकारी/आशुलिपिक सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा, क्7 अक्टूबर

भारतीय वन सेवा प्रधान परीक्षा, ख्क् नवम्बर