- कई दुकानों से मिठाईयों के सैम्पल कलेक्ट किये

- आई नेक्स्ट ने मिलावटी खोए को लेकर किया था सतर्क

LUCKNOW: आखिरकार फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफएसडीए) की नींद गुरुवार को टूट गई। एफएसडीए की टीम ने रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए राजधानी के विभिन्न इलाकों की मिठाई दुकानों से सैम्पल कलेक्ट किये। कराची के हलवे से लेकर छेने की मिठाई के नमूने लिए गए। बताते चलें कि बुधवार को आई नेक्स्ट ने राजधानी में मिलावटी खोए के बारे में खुलासा किया था कि किस तरह से सफेद खोए का काला कारोबार राजधानी में पनप रहा है।

सात दुकानों से लिये सैम्पल

एफएसडीए के सीएफएसओ संजय प्रताप सिंह के अनुसार, रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए थर्सडे को सात जगहों से मिठाई समेत अन्य आइटम्स के नमूने लिए गए। धनियामहरी ब्रिज के निकट स्थित अंजता डेरी से दही और पनीर के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। राजाजीपुरम स्थित गायत्री दुग्ध भंडार से कराची के हलवे का सैम्पल लिया गया। गणेशगंज स्थित अग्रवाल मिष्ठान भंडार से छेने और खोए का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावा कानपुर रोड स्थित हिंद नगर से बर्फी के सैम्पल और मधु मिष्ठान भंडार से पेड़े का सैम्पल लिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारी टीम काम नहीं कर रही है। बीते बुधवार को भी शहादतगंज से पॉम आयल, आलमबाग स्थित चित्रगुप्त नगर से खोआ आलमबाग स्थित मयूर स्वीट्स से बर्फी के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं।