-एक दिन में ताबड़तोड़ 9 प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी, सामान भी जब्त

BAREILLY: सभी त्योहारों की तरह होली पर भी एफएसडीए की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। ट्यूजडे को डिस्ट्रिक्ट में 9 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। इस दौरान, मिठाई, खोया, तेल समेत 15 नमूने लिए गए। इस दौरान 6,11,800 रुपए की कीमत का सामान भी जब्त किया गया। छापेमारी के दौरान व्यापारी इकट्ठा हो गए तो कई ने अपनी दुकान के शटर डाउन कर लिए। टीम ने कोतवाली एरिया में छापा मारकर एक ट्रक खोया जब्त किया है।

ऐसे तो खाते रहेंगे मिलावटी सामान

एफएसडीए की छापेमारी से एक सवाल खड़ा हो रहा है जिन खाद्य पदार्थो का सैंपल लिया गया है, उनकी रिपोर्ट आने में 6 महीने से अधिक का समय लगता है, ऐसे में साफ है कि लोग मिलावटी खाद्य पदार्थ खाते रहेंगे। सिटी में छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट यूपी सिंह व एफएसडीए के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इन प्रतिष्ठानों पर हुई छापेमारी

-रत्‍‌न स्वीट्स एंड कन्फेशनर, राजेंद्र नगर से मोती चूर के लड्डू का सैंपल

-बसंल स्वीट्स पटेल नगर से नारियल बर्फी का सैंपल

-गुलाटी स्वीट्स एंड कनफेक्शनरी रामजानकी मंदिर से गुजिया का सैंपल

-बृजमोहन स्वीट्स स्टेशन रोड मीरगंज से लौज का सैंपल

-बालाजी स्वीट्स एंड कन्फेक्शनरी से खोया का सैंपल

-लवली अजंता स्वीट्स मीरगंज से चॉकलेटी बर्फी का सैंपल

-लाल चंद्र एग्रो नई बस्ती ब्रहमपुरा से जय भारत ब्रांड का ब्लेंडिड एडिविल वेजिटेबल ऑयल का सैंपल और 720 बोतल सीज

-लाल चंद्र एग्रो से ही सफलता ब्रांड के सरसों के तेल का सैंपल

-लाल चंद्र एग्रो से ही बाहुबली रिफाइंड का सैंपल

-लाल चंद्र एग्रो से ही ब्लेंडेड एडिबल वेजिटेबल ऑयल का सैंपल, 21 टीन सीज

-जे एस एंड कंपनी श्यामगंज से किरन ब्रांड का रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का सैंपल व 80 टीन सीज

-जेएस एंड कंपनी से ही राज कोल्हू ब्रांड का रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का सैंपल व 60 टीन सीज

-जेएस एंड कंपनी से ही लूज रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का सैंपल

-जेएस एंड कंपनी से ही सचिन ब्रांड के रिफाइंड पामोलीन ऑयल का सैंपल