PATNA CITY: प्रकाश पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो, इसके लिए पटना साहिब, गुलजारबाग, राजेंद्रनगर और पटना जंक्शन पर फूलप्रूफ सुरक्षा की व्यवस्था होगी। खासकर ऑटो और टैक्सी वालों की पहचान और किराया को लेकर विशेष काम किया जाएगा। यह बात रेलवे डीआईजी मंजू झा एवं एसपी जितेंद्र मिश्रा ने कही।

डीआईजी ने कहा कि फतुहा से राजेंद्रनगर के बीच रेल लाइन के दोनों ओर दीवार नहीं के बराबर है। ऐसे में फतुहा से पटना साहिब स्टेशन के बीच ट्रेन को कॉशन पर चलाया जाएगा। कारण कि पटना साहिब से पटना घाट के लिए भी ट्रेन जाएगी और आएगी। अफसरों ने कहा कि पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर एवं पटना साहिब में ऑटो एवं टैक्सी का किराया की सूची टांगी जाएगी। साथ ही चालकों का रेल पुलिस वेरीफिकेशन भी करेगी। इसमें गाड़ी का नंबर, चालक का नाम, उसका संपर्क नंबर आदि लिया जाएगा। मौके पर पटना साहिब जीआरपी के एसएचओ पद्मुन सिंह, सतनाम सिंह बग्गा आदि मौजूद थे।