गूगल से हुआ वाई फाई सुविधा दिलाने पर करार

पता चला है कि श्रीलंका सरकार और बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल के बीच एक करार हुआ है जिसके अनुसार अगले वर्ष मार्च तक पूरे श्रीलंका में मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। श्रीलंका के मीडिया से मिल रही रिर्पौटस बता रही हैं कि फ्री वाई-फाई की सुविधा पूरे देश में गूगल लून के जरिए उपलब्ध कराई जाने की योजना है। गूगल लून में आकाश में मौजूद बैलूनों के जरिए विशाल क्षेत्र में इंटरनेट उपलब्ध कराया जाता है। इन्हें आप फ्लोटिंग टेलिकॉम टॉवर भी कह सकते हैं। ऐसे ही बैलून श्रीलंका के सुनिश्चित क्षेत्र में स्थापित किए जायेंगे और देश में वाई फाई उपलब्ध होने लगेगा।

चमथ पलिहापिटिया की पहल से हुआ समझौता

श्रीलंका सरकार ने यह समझौता रक्षा राज्य मंत्री रुवान विजयवर्धने और चमथ पलिहापिटिया के बीच हुए विचार विमर्श के बाद किया गया है। इस वार्ता के बाद पलिहापिटिया और कई अन्य मंत्री श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरिसेना से मिले और उनके सामने इस नई प्रौद्योगिकी पर आधारित एक रिपोर्ट रखी। इसको प्रभावशाली मानते हुए राष्ट्रपति ने परियोजना पर फौरन मंजूरी दे दी और उसके बाद मंगलवार को कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास पर सरकारी एजेंसी इंफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एजेंसी ICTA और गूगल के बीच समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए गए। पलिहापिटिया सिलिकॉन वैली के उद्यमी और दुनिया में सबसे धनी श्रीलंकाई माने जाते हैं।

फ्री वाई फाई देने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा श्रीलंका

इस सुविधा को चालू करने के बाद श्रीलंका दुनिया का ऐसा पहला देश बन जाएगा जहां इंटरनेट का यूनिवर्सल ऐक्सेस उपलब्ध  होगा. गूगल लून टेक्नोलॉजी को पूरी तरह से अपनाने वाला भी वह पहला देश बन जाएगा। ये माध्यम कितना प्रभावी है इसका अंदाज इसी बात से लग जाता है कि इसकी सहायता से देश में दूर दराज आंतरिक इलाकों में भी फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया हो सकेगा।

Hindi News from India News Desk

International News inextlive from World News Desk