-यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने विभागों के साथ की बैठक

-3 दिन में देनी होगी कार्ययोजना, नोडल अफसर नामित करे विभाग

मेरठ: वेस्ट यूपी की ऐतिहासिक सालाना कांवड़ यात्रा को लेकर विभाग 3 दिन में फुलप्रूफ कार्ययोजना बनाकर दें। बुधवार को डीएम समीर वर्मा ने शिवरात्रि कांवड़ यात्रा को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए।

गड्ढा मुक्त हो सडकें

बचत भवन में आयोजित बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम को आदेश दिए कि वे सीओ के साथ अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर सभी कावंड़ मार्गो की दशा व स्थिति का निरीक्षण कर 3 दिन में रिपोर्ट दें। सभी कांवड़ मार्ग चौड़े और गड्ढा मुक्त हो तथा वहां पर पीने के पानी, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य, नगर निगम, विद्युत आदि विभाग अपनी कार्ययोजना के साथ नोडल अधिकारी नामित कर कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए।

ये दिए निर्देश

-जिन रूटों का डायवर्जन किया जाए उन्हें चिह्नित करें।

-कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी जर्जर तारों को शीघ्र बदलें।

-भंडारा लगाने वालों के साथ बैठक करें।

-होटलों, ढाबों व शिविरों में खाद्य सामग्री की जांच करें।

-पीने के पानी व प्रकाश व्यवस्था शहरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत विभाग द्वारा कराई जाए।

-नहरों के पास गोताखोरों, नाव, लाइफ जैकेट की व्यवस्था की जाए।

-कांवड़ मार्ग पर चिकित्सीय कैम्प लगवाएं, एम्बुलेंस सहित चिकित्सीय दल एवं दवाओं के साथ मौजूद रहें।

21 तक चलेगी यात्रा

एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश पटेल ने बताया कि कांवड़ यात्रा 6 जुलाई से प्रारम्भ होकर 21 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले अस्थायी स्नानघर पर शौचालयों को ठीक कराएं और पानी के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

ये रहे मौजूद

एसएसपी जे। रविंद्र गौड़, एडीएम सिटी नगर मुकेश चन्द्र, वित्त गौरव वर्मा, एलए राजेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। वीपी सिंह, नगर आयुक्त मनोज सिंह चौहान आदि मौजूद थे।