ALLAHABAD: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन से जुड़े छात्रों ने सीएमपी डिग्री कॉलेज के सेमेस्टर रिजल्ट में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि यहां गणित विभाग में लापरवाही के चलते प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट तीन माह बाद घोषित हुआ। जिसमें 180 छात्रों में 40 छात्र ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। आरोप है कि द्वितीय सेमेस्टर के चार दिन पहले रिजल्ट घोषित करना अनियमितता को दर्शाता है। ये छात्र अब बैक पेपर भी नहीं दे सकते। वहीं शिक्षाशास्त्र में छात्रों को शून्य अंक मिले हैं। यही हाल मनोविज्ञान विभाग के छात्रों का भी है। आइसा इविवि इकाई अध्यक्ष रणविजय सिंह ने उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच की मांग की है।

यूपीपीएससी में भी डिजिटल सिग्नेचर

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिकारी और कर्मचारी भी अब डिजिटल सिग्नेचर के बगैर परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे। यूपीपीएससी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिये बायोमैट्रिक सिग्नेचर की व्यवस्था लागू कर दी है। सभी से कहा गया है कि सुबह 09:30 बजे तक अपने कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर जायेंगे और शाम को कार्यालय अवधि समाप्त होने पर 06 बजे परिसर छोड़ देंगे। इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा।