JAMSHEDPUR: कंसर्न इंडिया शोज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित मेगा ट्रेड फेयर कैनवास इंडिया में लगाए गए श्रीराम फर्नीचर का स्टॉल दर्शकों के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। स्टॉल पर कई वेराइटी के सोफा, बेड, डायनिंग टेबुल, सेंटर टेबुल, अलमीर आदि लगाए गए हैं। स्टॉल पर सोफा लाउंचर और सोफा कॉर्नर की डिमांड हो रही है। कैनवास इंडिया में श्रीराम फर्नीचर के लगाए गए स्टॉल पर लोग एक साथ कई तरह के फर्नीचर को देखते के लिए जुट रहे हैं। श्रीराम फर्नीचर के प्रोपराइटर विश्व मोहन ने बताया कि स्टॉल पर सोफा, बैड, डायनिंग टेबुल, सेंटर टेबुल, रिवाल्विंग चेयर, अलमीरा, एमडीएफ अलमीरा, कई तरह अन्य तरह के सोफा लगाए गए हैं। लोगों को खरीददारी पर ख् प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उन्हाेंने कहा कि उनकी ओर से लकड़ी के सामान तैयार कराये जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से सोफा लाउंचर और सोफा कॉर्नर की मांग बढी हुई है।

ईजी फर्नीचर स्टॉल खरीददारी पर फ् प्रतिशत की छूट

कैनवास इंडिया में ईजी फर्नीचर के लगाए गए स्टॉल पर शहरवासी अपने घर के साथ-साथ ऑफिस के लिए भी फर्नीचर की खरीददारी कर सकते हैं। कैनवास में फर्नीचर की खरीददारी पर ग्राहकों को फ् प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। ईजी फर्नीचर के विभूति ने बताया कि कैनवास इंडिया में खरीददारी पर फ् प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उन्हाेंने कहा कि स्टॉल पर एक्सक्लूसिव रेंज में बेड रूम सेट, डाइनिंग टेबुल, सेंटर टेबुल, ऑफिस चेयर उपलब्ध है। उन्हाेंने बताया कि स्टॉल पर ख्म् हजार रुपये से पांच लाख रुपये तक का सोफा उपलब्ध है। कैनवास के अंतिम दिन ईजी फर्नीचर की ओर से मेगा क्विज कराया जाएगा जिसमें फ‌र्स्ट, सैकेंड व थर्ड स्थान पाने वाले को गिफ्ट दिया जाएगा।