- BRD medical college के डायलिसिस यूनिट का मामला

- परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस यूनिट में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस बीच परिजनों ने 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। वहीं, डॉक्टर का कहना है कि महिला के परिजनों द्वारा समय से ब्लड की व्यवस्था ना कराने के चलते ही मरीज की मौत हो गई।

जांच का आश्वासन

गुलरिहा एरिया के मोहद्दीनपुर निवासी अमन ने गुरुवार को अपनी 60 वर्षीय मां कौशल्या को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। डॉक्टर ने डायलिसिस करने की सलाह दी जिस पर उन्हें डायलिसिस यूनिट में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार को दोपहर 12 बजे महिला की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। वहीं, डॉक्टर का कहना था कि तीमारदारों ने ही समय से ब्लड की व्यवस्था नहीं कराई। मौके पर पहौंची पुलिस ने हंगामा कर रहे तीमारदारों को शांत कराया। वहीं, सूचना पर पहुंचे बीआरडी के जिम्मेदारों ने मामले में जांच का आश्वासन दिया।

वर्जन

इसकी जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो देखा जाएगा कि किस कारण से मौत हुई है। मामले की जांच की जाएगी।

- डॉ। एके श्रीवास्तव, एसआईसी नेहरू चिकित्सालय बीआरडी