गलत संगत ने बर्बाद किया इंजीनियर बनने का ख्वाब देख रहे छात्र मुकेश का भविष्य

लूट व हत्या जैसे मामलों में सोरांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन साथी फरार

ALLAHABAD: जैसी संगत वैसी बुद्धि, मऊआइमा क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी छात्र मुकेश कुमार पासी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। पढ़ने में काफी होशियार मुकेश ने 72 प्रतिशत अंक के साथ हाईस्कूल पास किया था। तब चाहत इंजीनियर बनने की थी। लेकिन एक गलत मुलाकात ने जीवन का उद्ेश्य ही बदल दिया। इसके बाद महंगे कपड़ों और सामानों का ऐसा शौक लगा कि आज वह हत्या व लूट जैसे आरोपों में सलाखों के पीछे पहुंच गया है। उसके तीन साथी फरार हैं।

कर रहा बीटेक की तैयारी

पुलिस लाइंस सभागार में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कई घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि मुकेश के पिता छेदी लाल की मौत हो चुकी है। मुकेश बीटेक की तैयारी कर रहा है। कुछ माह पहले उसकी दोस्ती अपने ही गांव के बीए पास नरेंद्र सरोज से हुई। नरेंद्र महंगे शौक रखता था। उससे प्रभावित मुकेश भी महंगे शौक के चक्कर में पड़ा और अपराध के रास्ते पर चल पड़ा। वाराणसी हाईवे पर अलीपुर गांव के पास 25 जून को मुकेश ने साथी राममिलन व अलमास के साथ मिलकर लूट की थी। छह सितंबर को प्रतापगढ़ के सांगीपुर लखरांव के रिटायर्ड शिक्षक रामकैलाश यादव को सोरांव में लूटने की कोशिश की। विरोध पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। हाल ही में उसने शिवकुटी निवासी व राइस मिल कारोबारी रमेश जायसवाल से 22 हजार रुपए की लूट की। एसपी गंगापार सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर खुलासे में जुटे एसओ सोरांव संतोष शर्मा ने रविवार सुबह अब्दालपुर टूटी पुलिया के पास से मुकेश को गिरफ्तार किया।