ट्रंप भारतीयों के लिए लाये नई मुसीबत

अमरीकी राष्ट्रपतिट्रंप एच1बी वीजा को लेकर काफी सख्त हैं। ऐसे में एच1बी के जरिए अमरीका में जाने वाले भारतीय प्रोफेशनल के लिए ट्रंप नई मुसीबत लेकर आ सकते हैं। भारत की अधिकतर आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों को एच1बी वीजा के जरिए ही अमरीका भेजती हैं। सूत्रों की माने तो ट्रंप अब जिन फैसलों पर अमल करने वाले हैं उनका ड्राफ्ट ऑर्डर लीक हो गया है। एक समाचार वेबसाइट की माने तो ट्रंप के 4 ड्राफ्ट ऑर्डर लीक हुए हैं। इन ड्रॉफ्ट ऑर्डर के जरिए खुलासा हुआ है कि ट्रंप कुछ ऐसे फैसले लेने वाले हैं जिनसे भारतीय आईटी सेक्टर को काफी परेशानी हो सकती है। ट्रंप अपने अगले कार्यकारी आदेश में कानूनी आव्रजन को कम करने का आदेश दे सकते हैं।

ये फैसला सुना सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

लीक हुए ड्राफ्ट ऑर्डर में से एक में कहा गया है कि कानूनी तौर पर अमरीका आने वालों की संख्या घटाई जाएगी। ट्रंप का मानना है कि ऐसा करने से अमरीकी नागरिकों के लिए रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। आपको बता दें कि एच1बी वीजा के जरिए बड़ी संख्या में भारतीय अमरीका जाते हैं। ट्रंप कानूनी आव्रजन को कम करते हैं तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान भारतीयों को होगा। ड्रॉफ्ट में यह कहा गया है कि विदेशी छात्रों की कड़ी निगरानी की जाएगी। एच-1बी वीजा धारकों को काम पर रखने वाली कंपनियों की जांच होगी। ट्रंप ओबामा सरकार के उस फैसले को भी बदलना चाहते हैं जिसके तहत उन्होंने एच-1बी वीजा धारकों की पत्नियों को अमरीका में काम करने का अधिकार दिया था।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk