मशहूर शायर मिर्जा गालिब के बनारस प्रवास को लेकर बनायी जा रही फिल्म की हुई शूटिंग

VARANASI

अपने मिजाज के अनोखे शहर बनारस के मोहपाश से मशहूर शायर मिर्जा असदुल्ला खां भी दूर न रह सके। इस शहर की आबोहवा के बारे में गालिब ने अपने तीन मित्रों को लिखे पत्र में जिक्र किया। गालिब ने बनारस को किस खास नजर से देखा इसी विषय को लेकर एक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को फिल्म की शूटिंग दशाश्वमेध से दरभंगा घाट तक हुई। दर्जन भर से अधिक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना चुकी बीनू राजपूत फिल्म की डायरेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि एक घंटे की डॉक्यूमेंट्री फिल्म में बनारस को गालिब की नजर से पेश करने का प्रयास किया जायेगा। फिल्म चिरागै-ए-दैर हिन्दी, उर्दू के साथ ही फारसी में भी देखी जा सकेगी। बनारस में गालिब के बिताये दिन, लिखे नज्म और उनसे जुड़ी यादों को पुख्ता वसीयत के रूप में तैयार करने की दिली इच्छा है। डॉक्यूमेंट्री में वायस ओवर जम्मू एण्ड कश्मीर आकाशवाणी के सीनियर एनाउंसर अशफाक लोएन का होगा तथा कैमरामैन श्याम कुमार हैं।