ताश हुई पुरानी

लोग सालों से दिवाली पर जुआ खेलते आ रहे हं। कहा जाता है कि जुआ खेलने की रस्म से घर में लक्ष्मी आ जाती है। अब इस खेल के लिए लोग पेपर अथवा प्लास्टिक के ताश की गड्डी यूज होती थीं। इस बार जुआ के शौकीन आगराइट्स कुछ अलग करने जा रहे हैं। वह लाखों की चाल चलेंगे लेकिन स्पेशल ताश से। सिटी के कुछ खास ग्रुप्स ने गोल्ड और सिल्वर के प्लेइंग कार्ड्स बनवाए है.इन कार्ड्स के लिए एक महीने पहले ही ऑर्डर दिया जा चुका है। दीपावली से पहले यह कार्ड्स इन ग्रुप्स के हाथ में आ जाएंगे।

लाखों की गड्डी, दांव कितने का

इस सवाल के जवाब लोग ढूंढने में लगे हुए है। जो ग्रुप्स गोल्ड और सिल्वर की गड्डी फेंटेगे वह दांव कितने के लगाएंगे। हमारे सोर्सेज बताते है कि इन ग्रुप्स में एक रात में ही करोड़ों के दांव लग जाते है। इन ग्रुप्स में सिटी के कई बड़े नाम शामिल है, जो किसी भी कीमत पर सामने नहीं आना चाहते है। जिन लोगों के बजट से प्योर गोल्ड और सिल्वर की गड्डी बाहर है वह गोल्ड और सिल्वर पॉलिश वाली गड्डियों से काम चलाएंगे। मार्केट में इस तरह की गड्डियां आसानी से अवेलेबल है। सिल्वर और गोल्ड पॉलिश की गड्डी की कीमत 600 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक है। यह गड्डियां गिफ्ट्स में भी खूब चलती है। सोने और सिल्वर ताश की यह गड्डियां सिटी के ज्वैलर्स से तैयार नहीं कराई गई है। यह सिटी के बाहर से आ रही है, वह भी स्पेशल ऑर्डर पर। सिटी के ज्वैलर्स को इस तरह की किसी भी गड्डी के बारे में जानकारी भी नहीं है। हमारे सोर्सेज ने बताया कि गोल्ड और सिल्वर की गड्डियां गुजरात और दिल्ली से आती है।

लाखों में है कीमत

प्लास्टिक या पेपर के अच्छे से अच्छे प्लेइंग कार्ड्स तो 100-200 रुपये में मिल जाएंगे, लेकिन गोल्ड और सिल्वर प्लेइंग कार्ड्स की कीमत इनसे हजार गुना ज्यादा है। सर्राफ मार्केट से जुड़े लोग बताते है कि प्योर सिल्वर से बनी ताश की गड्डी की कीमत 50 हजार से अधिक होगी। गोल्ड की गड्डी 10 लाख से ज्यादा की बन रही है। गोल्ड की गड्डी मिनिमम 300 ग्राम सोने में तैयार हो रही है।