PATNA: चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम की ओर से महात्मा गांधी पर आधारित फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रहा है ये जानकारी सोमवार को कलामंत्री शिवचन्द्र राम ने दी। उन्होंने ये भी कहा कि अधिवेशन भवन में चलने वाले तीन दिवसीय गांधी पेनोरामा फिल्म महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री बिहार विरासत विकास समिति द्वारा आयोजित चंपारण सत्याग्रह विरासत यात्रा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। विरासत यात्रा पटना समेत चार जिलों में आयोजित की जाएगी। पटना के बाद ख्9 अप्रैल से यह महोत्सव मुजफ्फरपुर में होगा तथा एक मई को समाप्त होगा। इसके बाद फ् से भ् मई तक मोतिहारी में, 7 से 9 मई बेतिया, क्क् से क्फ् मई गया तथा क्भ् से क्7 मई तक हाजीपुर में आयोजित किया जाएगा।

इन फिल्मों का होगा प्रदर्शन :

- गांधी माई फादर

- बापू ने कहा था

- रोड टू गांधी

- क्षमा

- मेकिंग ऑफ महात्मा

- लगे रहो मुन्ना भाई

- मैने बापू को नहीं मारा

- सेवा ग्राम

- महात्मा गांधी

- साबरमती आश्रम

- रोड टू संगम

- विल महात्मा बोर्न