LUCKNOW : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क में गंडोला नाव की सौगात भी दी। मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ नाव पर सवार होकर इसका औपचारिक लोकार्पण किया। एलडीए ने क्0 गंडोला नाव पार्क में बनी झील में उतारी हैं, पार्क में आने वाले लोग इस पर सफर कर सकते हैं। एक नाव की कीमत करीब क्भ् लाख रुपये है। वहीं तीस लाख रुपये की लागत से गंडोला की पार्किंग के लिए जेटी का निर्माण हुआ है। पहले इसका किराया सौ रुपये प्रति व्यक्ति था। इस दौरान वह बीस मिनट तक नाव पर सवार रह सकता था। अब इसे घटाकर पचास रुपये कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से झील की गहराई को भी छह फिट से घटाकर चार फिट कर दिया गया है। इसके अलावा छह गोताखोर और झील के इर्द-गिर्द पचास गार्ड तैनात किए गये हैं। वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए क्भ्0 लाइफ जैकेट भी मुहैया करायी गयी हैं। इसके बिना आप गंडोला पर सवार नहीं हो सकेंगे। इसका लोकार्पण तीन बार टल चुका था, रविवार को मुख्यमंत्री ने समय देकर यह औपचारिकता भी पूरी कर दी।