पूजा पंडालों में कल्चरल प्रोग्राम की रही धूम, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन का भी हुआ आयोजन

VARANASI: गणेशोत्सव पर पूरे शहर में गणपति की जयकार सुनाई दे रही है। उत्सव के तीसरे दिन रविवार को भी पूजा पंडालों में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। रेशम कटरा स्थित श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति में सुबह विघ्न विनायक की पूजा अर्चना की गयी। शाम को कल्चरल ईवेंट के तहत फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन का आयोजन हुआ। इसी क्रम में मच्छोदरी स्थित श्री काशी विश्वनाथ गणपति महोत्सव में भी फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में भी बच्चों का उत्साह देखते बना। नूतन बालक गणेशोत्सव समिति में कंठस्थ गीता के कार्यक्रम का आयेाजन हुआ। हैहय वंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा की ओर से रामकटोरा स्थित चिंतामणी गणेश के वार्षिक श्रृंगार का आयेाजन किया गया। कार्यकम में मुख्य रूप से अशोक कसेरा, छेदीलाल, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।