-मीरगंज में सिस्टम से परेशान होकर महिला ने फंदे पर लटककर दी थी जान

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत आयी सामने, 6 अंदरूनी चोटें भी

BAREILLY: मीरगंज में गैंगरेप पीडि़ता की फंदे पर लटककर जान देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। थर्सडे को वुमेंस डे पर ट्विटर पर संवाद कर रहे डीजीपी से मामले की शिकायत की गई है। जिसमें पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। डीजीपी ने पुलिस की लापरवाही की जांच कराकर कार्रवाई का जवाब दिया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। महिला के शरीर में 6 चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज हत्या के केस को आत्महत्या के लिए उकसाने में तरमीम कर दिया है। पुलिस फ्राइडे को पति को कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए हैं।

पुलिस के लगातार लगा रही थी चक्कर

बता दें कि नथपुरा में गैंगरेप पीडि़ता ने फंदे पर लटककर जान दे दी थी। वह एसएसपी ऑफिस में भी आत्मदाह की कोशिश कर चुकी थी। उसने गांव के जिला पंचायत सदस्य निरंजन, उसके भाई प्रधान पति पवन समेत 4 लोगों पर मारपीट व रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी। रेप के आरोप में गिरफ्तारी न होने पर ही वह पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी। वहीं जब महिला की जान चली गई थी तो उसके परिजन पहुंचे थे और महिला के पति पर ही हत्या का आरोप लगा दिया था। महिला पति से परेशान होकर काफी दिनों तक मायके में रही थी। उसने रामपुर के शाहबाद थाने में पति पर दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने दिसंबर 2016 में चार्जशीट भी लगाई थी।