- ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर किया पुलिस के सुपुर्द, दूसरा फरार

- ग्राम पंचायत में सांप्रदायिक तनाव, आज होगी महापंचयत, पीएसी तैनात

मथुरा। ग्राम पंचायत मगोर्रा के मुहल्ला कोट अजितपट्टी में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे दो युवक गैर समुदाय की एक किशोरी को घर से जबरन खीच कर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। ग्रामीणों ने एक युवक को मौके पर पकड़ कर करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखा, जबिक दूसरा भाग गया। दोनों समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा होने पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई। गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ जनता इंटरकालेज के मैदान पर महापंचाय बुलाई गई है। इधर, आरोपी पक्ष के कुछ लोग गांव से पलायन कर गए हैं।

ग्राम पंचायत मगोर्रा के मुहल्ला कोट अजित पट्टी निवासी यूनिस और अनीस मुहल्ला के दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के घर के बराबर की गली में आए थे। गली में सन्नाटा था। इसी बीच दोनों ने घर के अंदर सोती हुई किशोरी को दबोच लिया और जबरन उसे उठाकर पास के ही एक खाली पड़े प्लॉट में ले गए। किशोरी के साथ सामूहिक दुराचार किया गया और जुबान खोलने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी दी गई। इसी बीच पीडि़ता की चीख निकल गई और आसपास के लोग गली में आ गए। अंधेरा होने के कारण अनीस भाग गया, जबकि यूनिस ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। किशोरी के साथ दुरचार की घटना की खबर लगते ही लोग आक्रोशित हो गए और यूनिस को बंधक बना लिया। सूचना पर एसओ मगोर्रा योगेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे, इधर भीड़ भी बढ़ती चली गई। करीब दो घंटे बाद एसपी देहात अरुण कुमार और सीओ गोवर्धन अजय कुमार ने भीड़ को समझा-बुझाकर यूनिक को अपने कब्जे में लिया गया। भीड़ रात में ही थाने पहुंच गई। बुधवार की सुबह यूनिस और अनीस की शैतानी की खबर ग्राम पंचायत में फैल गई। गांव रसूलपुर, गोपालपुर, नगला झींगा, कटेलिया और मकहेरा के लोग भी थाने पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। एसडीएम गोवर्धन एमपी सिंह सीओ छाता पीयूष कुमार, सीओ महावन सुरेन्द्र कुमार, थाना हाईवे, गोवर्धन, बरसाना, फरह, रिफाइनरी पुलिस भी पहुंच गई। पीएसी तैनात कर दी गई। दोपहर तक थाने पर भीड़ जमा रही। पीडि़ता के पिता ने यूनिस और अनीस के खिलाफ नमाजद रिपेार्ट कराई है। पुलिस ने यूनिस को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अनीस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को संभावित स्थानों पर दबिश के लिए रवाना कर दिया गया है। इधर, ग्रामीणों गुरुवार को जनता इंटर कालेज में महापंचायत बुलाई गई है। एसपी देहात ने बताया कि फरार आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। हालांकि आरोपियों के आधा दर्जन परिजन भी पुलिस की हिरासत में हैं। कुछ परिजन गांव से पलायान कर कर गए हैं।