मंझला और कादिम गैंग एक दूसरे पर कर रहा attack
 एक समय था जब सिटी में स्क्रैप को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। इसमें दबदबा बनाए रखने को लेकर मर्डर और फायरिंग साधारण बात थी। हाल के इन्सिडेंट को देखकर लगता है कि यह एक बार फिर से शुरू हो गया है। एक दिन पहले ही आदित्यपुर में बम व फायरिंग की घटना ने क्षेत्र के लोगों को भयभीत कर दिया।

वर्चस्व को लेकर हो रहा क्राइम
आदित्यपुर एशिया के बड़े इंडस्ट्रियल बेल्ट के रूप में जाना जाता है। यहां कंपनियों से निकलने वाले स्क्रैप, रेलवे से आने वाले आयरन ओर और कोयला का काला धंधा क्रिमिनल्स के लिए फायदे का साबित हो रहा है। यही कारण है कि हर क्रिमिनल गैंग चाहता है कि इस धंधे पर उसका ही एकाधिकार हो और आए दिन फायरिंग और बम विस्फोट की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

कादिम और मंझला गैंग के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई
आदित्यपुर में इस धंधे पर वर्चस्व की लड़ाई मुख्य रूप से कादिम और मंझला गैंग के बीच है। संडे को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के पास फायरिंग और बम विस्फोट का मकसद वर्चस्व ही था। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक कादिम गैंग के लोग मंझला की हत्या करने के मकसद से पहुंचे थे, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद वहां मौजूद मंझला गैंग के अन्य लोगों पर हमला कर दिया गया। हमले में घायल दोनों युवकों का मंझला से सीधा कनेक्शन तो नहीं है, लेकिन वे उससे परिचित हैं। जिसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में संडे की रात हुई फायरिंग और बम विस्फोट की घटना के बाद टीएमएच में एडमिट दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। इस मामले में एक घायल बजरंग सोनकर के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें 10 लोगों के खिलाफ नेम्ड और दो अन्य सहित 12 लोगों को अगेंस्ट कम्प्लेन दर्ज करायी गई है।

जांच के लिए बनी टीम
इस घटना के बाद एसडीपीओ नरेश कुमार मंडे को मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की। इस घटना की जांच के लिए पुलिस की टीम भी बनायी गई है। यह पूरा मामला कादिम और मंझला गैंग की वर्चस्व की लड़ाई को लेकर है।

दोनों गुट वर्चस्व स्थापित करना चाहता है, जिसे लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा।
-नरेश कुमार, एसडीपीओ, सरायकेला

Report by : jamshedpur@inext.co.in