- गंगोत्री सेवा समिति की ओर से 28 मई को होगा आयोजन

VARANASI:

गंगा दशहरा के पावन मौके पर ख्8 मई को गंगोत्री सेवा समिति की ओर से गंगा दशहरा महोत्सव का आयोजन होगा। यह जानकारी समिति के संस्थापक किशोरी रमण दूबे उर्फ बाबू महाराज ने दी। उन्होंने बताया कि इस दिन मां गंगा का भव्य श्रृंगार होगा और वैदिक रीति से क्क् बटुक गंगा की भव्य आरती करेंगे। कन्याएं रिद्धि-सिद्धि के स्वरूप में मां गंगा को चंवर डुलाएंगी और मां गंगा का क्08 लीटर दूध से अभिषेक होगा। इस कार्यक्रम में पंचायती राज्य मंत्री कैलाश यादव बतौर चीफ गेस्ट व स्पेशल गेस्ट लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटेल होंगे। इस दौरान बुराकिना फासो के भारत में राजदूत इदरिस राउआ को सम्मानित भी किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।