दरसल सौरव गांगुली को बीसीसीआइ की तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनाने के इच्छुक हैं जगमोहन डालमिया और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं हैं. बोर्ड के नए अध्यक्ष जगमोहन डालमिया बायें हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज को बीसीसीआइ में लाना चाहते हैं. उन्होंने गांगुली को  तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनाने की इच्छा जाहिर की थी. फिलहाल पूर्व स्टाइलिश स्पिनर अनिल कुंबले इस समिति के मुखिया के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. छह माह बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है.  

बताया जा रहा है कि बोर्ड के कुछ सदस्यों ने बीसीसीआइ के नए बॉस डालमिया से रिक्वेस्ट की है कि इस साल सितंबर में होने वाले चुनाव तक कुंबले को उनके पद से न हटाया जाए. हालांकि, डालमिया ने इस पर कोई आश्वासन नहीं दिया. वह गांगुली को बोर्ड में अहम जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं. इसी के तहत उन्होंने गांगुली को तकनीकी समिति की जिम्मेदारी सौंपने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन  गांगुली इसको लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘कार्यकाल पूरा होने तक कुंबले को इस पद पर बनाए रखा जाना चाहिए. मैं उनकी जगह नहीं लेना चाहता. मैंने उनके साथ क्रिकेट खेली है. वह बहुत ही सम्मानित क्रिकेटर हैं. एक साथी के तौर पर मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा.’

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk