- परिवहन विभाग के ठेकेदार तारिक के शरीर में मिली चार गोलियां - पुष्पजीत सिंह की हत्या के बाद तारिक संभालता था कारोबार lucknow@inext.co.in LUCKNOW : माफिया मुन्ना बजरंगी के करीबी ठेकेदार तारिक की हत्या की वजह गैंगवार और कारोबार की रार को भी माना जा रहा है। तारिक की पत्नी ने बनारस के रिटायर्ड डिप्टी एसपी और उनके बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है वह कभी माफिया मुन्ना बजरंगी के करीबी थे, लेकिन मौजूदा समय में कारोबार को लेकर दोनों के बीच दुश्मनी चल रही है। वहीं पुलिस मौत की वजह को पूर्वाचल गैंगवार से भी जोड़कर तफ्तीश कर रही है। साथ ही नामजद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम बनारस भेजी जाएगी। तीन साल पहले तारिक हट गया था बनारस से मो। तारिक बनारस में जेई पीके सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहा था। साथ ही बनारस में एक गैंगवार में उसके शामिल होने की आशंका को लेकर पुलिस तलाश कर रही थी। इस पर उसने 2014 में बनारस छोड़ दिया था। लखनऊ में आकर उसने माफिया मुन्ना बजरंगी का कारोबार संभालने वाले पुष्पजीत सिंह के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया। 5 मार्च 2016 को पुष्पजीत की हत्या के बाद कारोबार की पूरी कमान तारिक के पास आ गई थी। बताते हैं कि पुष्पजीत के मर्डर के बाद तारिक सेफ साइड होकर काम कर रहा था। वह सोशल मीडिया साइट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाने से कतराता था। पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर मो। तारिक की पत्नी ताहिरा नाज ने गोमतीनगर थाने में बनारस के रिटायर्ड डिप्टी एसपी उनके बेटे प्रदीप, राजा और सोनू के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार प्रदीप और मुन्ना बजरंगी कभी दोस्त थे, लेकिन कारोबार को लेकर दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी। प्रदीप ने माफिया मुन्ना के दो आदमियों की हत्या करवा दी थी जबकि जवाब में प्रदीप के लोगों को भी गैंगवार में मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस और परिजनों का मानना है कि मो। तारिक मुन्ना के करीबी होने के साथ उसका पूरा कारोबार भी देख रहा था जिसके चलते प्रदीप ग्रुप ने उसकी हत्या कर दी। शरीर में लगी थी चार गोलियां मो। तारिक पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाई थी। जिसमें सात गोलियां उसकी गाड़ी में लगी थी। पोस्टमार्टम में मो। तारिक के शरीर पर चार गोलियां मिली हैं। दो गोली उसके हाथ में, एक पेट में और एक गोली उसके पीछे के हिस्से में लगी थी। जिससे तारिक की मौत हो गई। सीसीटीवी में नहीं मिला सुराग पुलिस ने शनिवार को घटना स्थल के पास विजया बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। एसपी नॉर्थ का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में भी कोई अहम सुराग नहीं मिले हैं। इसकी वजह सीसीटीवी का फोकस बैंक के गेट पर होना बताया जा रहा है। तारिक ने की थी लव मैरिज तारिक ने ताहिरा नाज से लव मैरिज की थी। ताहिरा दूसरे धर्म की थी। शादी के बाद उसने धर्म परिवर्तन कर लिया और तारिक के साथ रहने लगी। तारिक जिस गाड़ी से चलता था वह उसके भाई तौसिफ के नाम पर थी। तौसिफ पेशे से वकील है और दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहा है। शनिवार को तारिक के परिजनों के साथ माफिया मुन्ना बजरंगी के कई करीबी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे हालांकि परिजनों ने कोई बात नहीं की।