-क्राइम ब्रांच ने चार गांजा सप्लायर्स को किया अरेस्ट

-उड़ीसा से लाकर शहर में सेल रहे 82 केजी गांजा बरामद

ALLAHABAD: गांजा सप्लाई करने वाले एक गैंग को क्राइम ब्रांच ने ट्रेस करके मंगलवार को अरेस्ट कर लिया। चार सप्लायर्स के पास से 8ख् केजी गांजा बरामद हुआ है जो शहर में सप्लाई करने के लिए मंगाया गया था। खास बात यह है कि वो माल उड़ीसा से बाई रोड मंगाते थे। इसके लिए स्कार्पियों को स्पेशल तरीके से बनाया गया था ताकि अगर चेकिंग हो तो पुलिस उसे ट्रेस न कर सके। एसपी क्राइम अरुण पाण्डेय ने पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये खुलासा किया।

क्800 रुपए पर केजी में बचत

पुलिस ने बताया कि सरायममरेज का रहने वाला राजू जायसवाल इस धंधे में लगा था। राजू के साथ सरायइनायत का मंगला प्रसाद, भदोही का दिनेश सिंह और हण्डिया का राजू भुजवा शामिल हो गए। राजू ने बताया कि उड़ीसा से वह माल लाते थे। वहां पर स्कीम गाड़ी के नाम से गांजा लाने के लिए किराए पर स्पेशल गाड़ी मिलती है। जिसकी बनावट इस प्रकार से होती है कि उसके अंदर कई कुंतल गांजा आसानी से छिपाया जा सकता है। गांजा को क्800 रुपए पर केजी खरीदते थे और फ्म्00 रुपए पर केजी के हिसाब से बेंच देते थे। क्8 अगस्त को वे स्कार्पियों से माल लेकर शहर आए, इस दौरान उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। उसके बाद माल डिलेवरी करके वे ट्रेन से आ गए। क्राइम ब्रांच को इसकी भनक लग गई और उसने रेड कर उन्हें अरेस्ट कर लिया। इस आपरेशन में इंस्पेक्टर मनोज रघुवंशी, एसआई अजय सिंह, राकेश सिंह, कांस्टेबल वेद, रवि सेन, जुलकर नैन, शाबिर आदि शामिल रहे।