अगले साल मार्च तक बंद हो सकती है योजना

सूत्रों की माने तो केन्द्र सरकार जल्द ही घरेलू गैस सिलेंडर पर आम जनता को मिलने वाली सब्सिडी योजना बंद कर सकती है। रसोई गैस सप्लाई से जुड़े व्यवसायियों की माने तो सरकार ने इस मामले पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि जल्दी ही इस बारे में निर्णय हो जाएगा और अगले साल मार्च तक सब्सिडी योजना खत्म की जा सकता है।

सब्सिडी राशि और बाजार मूल्य दो तरफ से उपभोक्ताओं पर पड़ेगा दवाब

जैसा की सब जानते हैं अभी सिलेंडर की डिलीवरी लेते वक्त ग्राहकों को 562 रुपए की राशि चुकानी पड़ती है। जिसके बाद सरकार उपभेक्तो के बैंक खाते में 119 रुपए सब्सिडी के रूप में ट्रांसफर कर देती  है। लेकिन अगर अगले मार्च तक ये योजना रोक दी जाती है तो ग्राहकों पर दोहरी मार पड़ेगी। जहां एक ओर उन्हें घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत मौजूदा दरों के हिसाब से चुकानी पड़ेगी वहीं सबसिडी राशि भी उनको मिलनी बंद हो जायेगी। इस मामले में एक ट्विस्ट ये भी है कि सुनने में आ रहा है कि आगामी समय में घरेलू सिलेंडर की कीमतें 1000 हजार से 1200 रुपए तक पहुंच सकती हैं। अगर सब्सिडी जारी रहती तो ये बढ़ कर 600 से 700 रुपए पहुंच जाती। पर अब बंद हो जायेगी ये बात आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन जायेगी।

आयकर रिर्टन डाटा के अध्ययन के बाद योजना लागू होने की संभावना

वैसे ये भी कहा जा रहा है कि इस योजना को लागू करने के पहले सरकार ने जो आधार कार्ड को हर सरकारी तथा गैर-सरकारी संस्थानों पर अनिवार्य कर दिया है, उसके अनुसार आयकर रिटर्न के आधार पर सरकार उपभोक्ता का डाटा खंगालने पर उपभेक्ता सब्सिडी काटने पर विचार करेगी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk