गौतम ने ट्वीट कर जताया खेद

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को घोषित हुई टीम मे गौतम गंभीर का नाम ना होने से वे काफी निराश है। निराशा जताते हुए उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखने का संकल्प भी दोहराया है। नोएडा में दलीप ट्रॉफी खेल रहे गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि मैं निराश हूं पर मैने हार नहीं मानी है। मुझे किनारे कर दिया गया है लेकिन मैं कायर नहीं हूं। धैर्य मेरा साथी है और साहस मेरी शान है जिसके लिए मैं अवश्य लड़ूंगा। दलीन ट्राफी मे खेल रहे गंभीर फार्म में नजर आ रहे है। दलीप ट्रॉफी में उनकी धुआंधार बल्लेबाजी ने धूम मचा रखी है। इस टूर्नामैंट में गंभीर ने 4 अर्द्धशतक के साथ 80 के औसत से उन्होंने अब तक 320 रन ठोके हैं।

क्या इस वजह से नही हुई वापसी

गंभीर का कहना है कि गुलाबी गेंद के साथ टेस्ट मैच खेलने का प्रयोग करना अच्छा नहीं है। गुलाबी गेंद के साथ सिर्फ टी-20 में ही प्रयोग किया जाना चाहिए। बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने खुद को क्रिकेट के लिहाज से एक परंपरागत खिलाड़ी के रूप में आंका। उनके अनुसार इस खेल का मजा लाल रंग की गेंद से दिन में ही खेलने पर आता है। शायद यही वजह रही कि सिलेक्टर्स ने उन्हे नजरअंदाज किया। डोमेस्टिक क्रिकेट IPL में गौतम गंभीर लगातार अच्छा परफॉर्म करते आ रहे हैं।- बावजूद इसके उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा रहा। वहीं सीनियर क्रिकेटर आशीष नेहरा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी हुई थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk